https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

10 अप्रैल से निकायों के प्लेसमेंट कर्मी अपनी मांगों को लेकर रहेंगे तीन दिवसीय हड़ताल पर

गीदम । नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की बैठक माई जी की बगिया में आयोजित की गई। जिसमें 10 अप्रैल से होने वाले जिला स्तरीय हड़ताल धरना प्रदर्शन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष देवीशंकर सैनी ने बताया कि इस बैठक में दंतेवाड़ा जिले के सभी नगरीय निकायों गीदम, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल व बारसूर के सभी कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिसमें निर्णय लिया गया कि अपने विभिन्न मांगो जिनमे नगरीय निकायो से प्लेसमेंट और ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों में समायोजन किया जाए, प्लेसमेंट कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक ना किया जाए इन सभी मांगों को लेकर जिला स्तर में होने वाली तीन दिवसीय 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक की हड़ताल में सभी निकायों के कर्मचारी शामिल रहेंगे। और इस समय प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाएं जैसे सफाई, पानी, बिजली बाधित रहेंगी। जिला अध्यक्ष देवी शंकर सैनी ने कहा कि कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, व विभिन्न केबिनेट मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा था लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। जबकि निकायों के अधिकतर महत्वपूर्ण काम प्लेसमेंट कर्मियों द्वारा ही किए जाते हैं। ऐसे में अब यह कर्मी हड़ताल को बाध्य है। हड़ताल के दौरान नगरीय निकायों में बिजली, पानी , सफाई जैसी व्यवस्था प्रभावित हो सकती है , ऐसे में उन्होंने जनता से भी सहयोग करने की अपील की है ।

Related Articles

Back to top button