https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को आचार संहिता की जानकारी दी

गरियाबंद । जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सिद्धराज अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता लेते हुए बतलाया कि आज विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक लेकर उन्हें मतदाता सूची का निशुल्क सेट एक-एक कापी दोनों विधानसभाओं के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया है साथ ही डीवीडी तथा पीडीएफ में भी उन्हें मतदाता सूची प्रदान किया गया है जिसका वे अवलोकन कर सकते हैं साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों को निवाँचन नियम कानून की जानकारी देते हुए बतलाया कि वे समय अनुरूप कार्य करें राजिम एवं बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के समस्त राजनीतिक दलों के सभी जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने बतलाया की राजिम में कुल 274 मतदान केंद्र हैं तथा बिंद्रा नवागढ़ में 299 मतदान केंद्र हैं साथ ही दोनों को मिलाकर 573 मतदान केंद्र हैं जनसंख्या के दृष्टिकोण से देखें तो यहां दोनों विधानसभा में 6 लाख 83782 मतदाता जनसंख्या है साथ ही इसमें महिलाओं की संख्या अधिक है ।वहीं आज हुए अंतिम प्रकाशन में राजिए मे मतदाताओं की संख्या 228132 मतदाता है तो वहीं बिंद्रा नवागढ़ में 226427 मतदाता है कुल 454559 मतदाता है ।एक महत्वपूर्ण बात यह देखने को मिली कि पूर्व चुनाव के अपेक्षा इस चुनाव में 2.3 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है जिसमें विशेष रूप से 18 से 19 वर्ष के प्रथम मतदाताओं में देखें तो 8014 मतदाताओं की वृद्धि हुई है वही 80 वर्ष से अधिक के जो मतदाता थे जो पूर्व में थे आज नहीं रहे वे 652 मतदाताओं की कमी आई है। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि चुनावी घोष चुनावी अधिसूचना के साथ ही सारे बैनर पोस्टर वे स्वयं उतार लें अन्यथा विभाग की ओर से वह उतारे जाएंगे वॉल पेंटिंग व अन्य पेंटिंग को के लिए भी उन्होंने जो दरें निर्धारित की है उन दलों की भी जानकारी उन्हें दी गई है। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता लेते हुए जिला अधिकारी आकाश छिकारा ने कहा की इस वर्ष एक अच्छी बात यह हुई है कि 2.3त्न मतदाता की वृद्धि हुई है जिसमें नए मतदाता तेजी से जुड़े हैं यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस के समस्त मालिकों को भी बैठक कर बतला कि जितने भी पंपलेट और बैनर पोस्टर छापेंगे उनकी सारी संख्या में हुए गिनती रखेंगे और उसकी जानकारी समय पर देंगे जुलूस वह अन्य सभाओं के लिए वह नेट से मंजूरी ले सकते हैं राजनीतिक दल अपने जुलूस व सभाओं की जानकारी समय-समय पर देगें वाहनों की अनुमति भी लगातार लें चुनाव अचार संहिता का पालन करने का निर्देश सभी राजनीतिक दलों को दिया गया है आमामोर और उँड़ जैसे दुर्गम स्थान जो नक्सल प्रभावित है ऐसी जगह के लिए पूर्व में हेलीकॉप्टर से मतदान दल भेजा जाता था इस बार प्रयास किया जा रहा है कि नक्सल प्रभाव काफी कम हुआ है विभिन्न थाना चौकी और अर्धसैनिक बलों के तैनाती से काफी रहता है इसके चलते इस बार वहां मतदान दल वाहनों से भेजने की संभावना बनी है किंतु यह भी देखा जा रहा है कि इन दुर्गम स्थानों में प्रात: 7:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होंगे बाकी अन्य समान्य जगहों पर 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान प्रस्तावित किया गया है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लगभग मतदान संवेदनशील मतदान केंद्र जो हैं उसे पर विशेष निगाह रखी जा रही है ।पिंक मतदान केदो के बारे में कहा कि एक-एक मतदान एक विधानसभा में पांच-पांच मतदान केंद्र रहेंगे तथा एक दोनों विधानसभा में एक-एक युवा मतदान दल भी भेजे जाएंगे उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह आचार संहिता नियमों का पालन करें ।

Related Articles

Back to top button