बूथ,सेक्टर व मंडल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से व्यापक चर्चा की गई
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जि़ले के बड़े बचेली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म करने पर कार्यकर्ताओ ने भारी नाराजगी जताई और मोदी सरकार द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मोदी राज में आज भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता की आवाज उठाना गुनाह हो गया है, राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता को समाप्त करने का यह हम पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्योरा आपके समक्ष रखते हैं। आज संसद में सच्चाई की आवाज़ उठाने पर संसद को बंद किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी नाराजगी है, मोदी सरकार और बीजेपी पर और आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने को कहा। और साथ में भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई और इन योजनाओं को नगरीय क्षेत्र के निवासियों तक पहुँचाने को कहा गया। जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने अपने सम्बोधन कहा कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फागुन मंडाई में देवी देवताओं के विदाई कार्यक्रम में पहुँचे थे जहाँ उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के गीदम में मेडिकल कालेज की स्थापना व एस डी एम कार्यलय खोले जाने की दी गई सौग़ातों के बारे में भी बताया।आगे बूथ, सेक्टर, ज़ोन अध्यक्षों को उनके क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया और जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया। सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाये और उनकी परेशानी सुने,सरकार ने एक अप्रैल से 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है अपने वार्ड के बेरोजगार युवा युवती का आवेदन जमा कराएं। कार्यक्रम को विधायक देवती कर्मा, एवं पीसीसी सदस्य छविंद्र कर्मा एवं तूलिका कर्मा व खाद्य आयोग के सदस्य विमल सुराना ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हम सभी को मिलकर करना है।में सभी को हमर माटी हमर कलेवा हमर तिहार किताब बाँटा गया जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारियाँ दी गई है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एवं संसद प्रतिनिधि विरेंद्र गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति पूजा साव,महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा,बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे,इंटक के अध्यक्ष देवासीश पॉल, इंटक के सचिव आशीष यादव, तपन दास, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा शर्मा, इंदिरा ठाकुर,किरण जायसवाल, जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जीएस कुमार झाड़ी, गीदम ब्लॉक अध्यक्ष कमलोचन्द सेठिया, कुआकोंडा ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राठौर,कटेकल्याण ब्लॉक अध्यक्ष जेपी मरकाम, अजय मरकाम, आकाश विश्वास, नगर पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, बीना साहू,संजीव साव, बाल सिंह कश्यप, विपुल रॉय, आशिफ रजा, कमलु अतरा, सलमान नबाब,दिनेश सिंह, सहित बूथ,सेक्टर, मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष उपस्थित रहे।