चैत नवरात्र पर बड़ेडोंगर देव नगरी में जले आस्था के 529 जोत, बड़ेडोंगर माता मावली मेला 31 मार्च से
फरसगांव । मां दन्तेश्वरी की पावन धरा ग्राम बड़ेडोंगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 22 मार्च से चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुवात हो गई है, इस चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य पर देवनगरी बड़ेडोंगर क्षेत्र में घी व तेल के कुल 529 मनोकामना ज्योत जलाए गए हैं । चैत नवरात्र पर्व को लेकर बड़े क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है ।हर वर्ष जलने वाले ज्योति कलश की स्थापना की गई है, जिसमे मां दन्तेश्वरी मंदिर में 401 तेल ज्योति व 31 घीं ज्योति कलश मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है, साथ ही बड़ेडोंगर के अन्य मंदिरों में शीतला माता मंदिर में तेल 39, घी 02, मां भंगाराम मंदिर में तेल 02, पहाड़ में विराजित महादेव पहाड़ी मंदिर में 24 तेल, 01 घी, माता मलियारिन मंदिर005 तेल, रणबीर मंदिर 11 तेल, बालाजी मंदिर 07 तेल, गायत्री मंदिर 02 तेल, भंगाराम मंदिर 02 तेल, फुलकुवर मंदिर में 02 तेल, गौरीबेडिन मंदिर 02 तेल इन सभी मंदिरों में सैकड़ों ज्योति स्थापित किया गया है । चैत्र नवरात्र पर्व के पहले दिन दंतेश्वरी मंदिर के पुजारियों के द्वारा विधि विधान से मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की गई, वही पहले दिन माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे, मंदिर समिति के लोगो ने बताया की हर वर्ष होने वाले वार्षिक मेले का आयोजन इस वर्ष बड़ेडोंगर की माता मावली मेला 31 मार्च शुक्रवार को रखा गया है तथा बाबा रणबीर मेला 5 अप्रैल बुधवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा।