इस बार शिवसेना 6 से 7 प्रतिशत वोट के साथ विधानसभा में 6 से 7 विधायक भेजेगी: परिहार
गरियाबंद। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार आज गरियाबंद पहुंच कार्यकर्ताओं से भेंट कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर वे पत्रकारों से स्थानीय विश्राम गृह में चर्चा करते हुए कहा दरअसल 2004 से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव जी ने शिवसेना को खुदो जी पार्टी बना कर प्राइवेट लिमिटेड बना लिया था और उसे अपने अनुरूप चला रहे थे जिसके चलते कार्यकर्ताओं में व्यापक रोष था जिसका परिणाम आया कि शिंदे जी को न्यायालय ने भी शिवसेना का ओरिजिनल अध्यक्ष मान लिया और शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर धनुष उन्हें प्रदान किया गया और हम उसी तीर धनुष के शिवसेना के कार्यकर्ता हैं हमारे लिए पार्टी और पार्टी चुनाव चिन्ह महत्वपूर्ण है ना कि कोई व्यक्ति हम सभी लोग शिंदे जी को अपना नेता मानते हैं और उनके बताए रास्ते पर आगे भी कार्य करेंगे ।हम लोगों ने पहले ही तय कर लिया था कि शिंदे जी ही हमारे नेता रहेंगे हम लोग लगातार महाराष्ट्र शिवसेना कार्यालय जाते रहे हैं और वहां हम लोगों की पूछ परख शिवसेना के कार्यकर्ता के रूप मे खत्म हो गई थी और लगातार कार्यकर्ता नाराज चल रहे थे हम लोगों मे जो शिवसेना के प्रति समर्पण था वह धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा था शिवसेना के प्रति हम लोगों का बहुत अधिक मान और सम्मान था वह उद्धव जी ने खत्म कर दिया शिवसेना के संबंध में चर्चा करने पर वे कहते हैं छत्तीसगढ़ में शिवसेना का विधानसभा में 2.5 प्रतिशत वोट रहा है और हमारी इच्छा है कि यह प्रतिशत बढ़कर छह और 6-7 प्रतिशत हो जाए जिसके चलते हम 6 से 7 सीटों पर कब्जा कर ले जिससे शिवसेना अपना अहमियत छत्तीसगढ़ में दर्शा सकें जिसकी हमने तैयारी शुरू कर दी है हम लगातार 6 रैली कर चुके हैं हम हम जन और बेरोजगार युवकों को अपनी पार्टी में लगातार जोड़ रहे हैं आज स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़ में 30 से 40 लाख बेरोजगार युवक हैं किंतु इन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है । हमने रैली के रूप में दुर्ग-भिलाई राजनंदगांव जांजगीर चांपा के साथ ही इन क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों को लगातार अपने से जोड़ रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में भी जो 70 से 80त्न रोजगार है वह बाहरी लोगों को प्राप्त है छत्तीसगढिय़ा लोग रोजगार के लिए आज भी तरस रहे हैं ।भूपेश बघेल ने जरूर वायदा किया था कि हमारी सरकार बनते हुए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीयो का राज्य होगा लेकिन वह मात्र दिखावा नजर आ रहा है छत्तीसगढ़ की संस्कृति जरूर लागू करने की बात हो रही है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार नहीं मिल पाया है । ठेठरी खुर्मी या छत्तीसगढ़ी के त्यौहार मनाने से छत्तीसगढ़ खुशाहाल नहीं होगा जब तक यहां का मजदूर किसान और बेरोजगार भूखा रहेगा तब तक छत्तीसगढ़ कभी खुशहाल नहीं हो सकता जोगी जी ने भी कहा था कि अमीर धरती के गरीब लोग उन्होंने भी छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही किंतु उन्होंने भी कुछ नहीं किया। यहां पावर प्लांट व अनेक उद्योग स्थापित कर रहे हैं रोजगार के जरिए खोलने की बात कही जा रही है लेकिन नौकरी की बात करें तो यह बाहरी लोगों को ही मिल रहा है हमारे मुख्यमंत्री दऊ भूपेश बघेल बात तो छत्तीसगढिय़ा की करते हैं किंतु छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को कोई लाभ नहीं दे रहे हैं सिर्फ और तिजा व त्यौहारों तक ही सीमित रह गए हैं इस अवसर पर उन्होंने कहा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे जी सितंबर में छत्तीसगढ़ आएंगे जिसकी हम लोगों ने तैयारी भी प्रारंभ कर दिया है हम लोगों ने तय किया है कि 130 दिन तोड़ो यात्रा निकालेंगे और यह यात्रा दंतेवाड़ा से प्रारंभ होगा हम लोगों को जोड़ेंगे और वास्तविक स्थिति छत्तीसगढ़ की बताएंगे और उन्हें अपने पक्ष में करेंगे पूर्व में जो शिवसेना था वह कार्यकारिणी पूरी तरह से फेल हो गई है और हम अब नई कार्यकारिणी का गठन करने जा रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महाराष्ट्र पार्टी मुख्यालय में 250 करोड़ का फंड रहता है किंतु हम कार्यकर्ताओं को एक झंडा तक शिवसेना मुंबई मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुआ यह हम लोगों का दुर्भाग्य है हमने जो भी लगाया अपने जेब से लगाया । हम लगातार विधानसभा में दौरा करेंगे और 70 विधायक अपना इस चुनाव में खड़ा करेगे हमारा प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और छत्तीसगढ़ महतारी के शोषण की एक-एक जानकारी दें वर्तमान में हमने 4 दिन में 9 जिले को कवर किया है वही हमारे अन्य जो सहयोगी हैं जो पार्टी के पदाधिकारी हैं वह भी लगातार अन्य जिलों में दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जोड़ रहे हैं यह पूछे जाने पर कि अगर शिवसेना के कुछ विधायक आते हैं तो आप गठबन्धन की जरूरत पड़ेगी तो किसके साथ करेंगे तो वह सीधे तौर पर कहते हैं कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में हैं अगर हम यहां कुछ विधायक बनाने में कामयाब होते हैं तो भाजपा के साथ गठजोड़ करेंगे और हमें उम्मीद है इस बार हमें अपेक्षा से अधिक वोट मिलेंगे इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मैं लगातार देख रहा हूं पौधारोपण के नाम पर लगातार पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार पैसा खर्च करती रही है किंतु वास्तविक स्थिति से देखा जाए तो कहीं भी 50,हजार पौधे देखने को नहीं मिलते यह हम सब का दुर्भाग्य है जब की राशि करोड़ों में खर्च हो रहा है ।हमने तय किया है कि हमारी सरकार आने पर हम प्रत्येक कन्या के पैदा होने से लेकर शादी तक का सारा खर्चा शिवसेना करेगी। हम उद्योगों के विरोध में नहीं है हम चाहते हैं उद्योगों की स्थापना छत्तीसगढ़ में हो और छत्तीसगढिय़ा बेरोजगारों को रोजगार मिले किंतु हम ऐसा उद्योग नहीं चाहते जिससे छत्तीसगढ़ धूल दूषित हो । आज की स्थिति में जो गांव गांव में शराब बिक रहा है इसका हम सख्त विरोध करते हैं और इसका विरोध का प्रदर्शन भी आगामी दिनों देखने को मिलेगा ।हम शिवसेना का बहुत बड़ा योगदान है छत्तीसगढ़ बनाने में हमारी बहुत बड़ी भूमिका रही है आज छत्तीसगढ़ देख रहे हैं शिवसेना की भूमिका निश्चित रूप से लोगों को मालूम है ।आज की स्थिति में किसान काफी परेशान है ना सिंचाई साधन उपलब्ध है ना उनके वनोपज का भरपूर पैसा मिल रहा है हम आगामी दिनों में जो रैलियां होंगी उसमें आदिवासियों को अधिक से अधिक अपने साथ जोड़ेंगे और बूढ़ादेव की मंदिर देवालय का रंग रोगन पुताई के साथ ही पूजा अर्चना कर हर बुढादेव मंदिर में पूजा अर्चना उसके भव्यता को बनाए रखेंगे प्रयास करेंगे