https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पपीता, सागौन के पेड़ के जरिये गांव में विद्युत सप्लाई

पत्थलगांव, । विद्युत विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नही ले रही। उनकी लापरवाही का खामियाजा शहरी हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र की जनता दोनो ही भुगत रहे है। ग्रामीण क्षेत्र मे एक बार बिजली गोल होकर लंबे समय तक आने का नाम नही लेती,वही शहरी क्षेत्र मे दिन मे अनेक बार बिजली गोल होकर नागरिको के लिए परेशानी खडे कर रखी है। विद्युत सप्लाई से सबसे अधिक परेशानी इन दिनो ग्रामीण क्षेत्रो मे हो रही है,गाला,बुढाडांड,झक्कडपुर,शिवपुर से आकर एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के अधिकारी को लिखित मे शिकायत दी है। बी.डी.सी रूपा अजय राजपुत ने बताया कि डुडुंगजोर ग्राम मे लगभग दो सप्ताह से एक ग्रामीण के घर मे विद्युत पोल गिरा हुआ है,बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग उस ओर ध्यान नही दे रहा है,जिससे बारिश के मौसम मे पीडित ग्रामीण के साथ कभी भी हादसा हो सकता है,उन्होने बताया कि गाला मे लगे ट्रांसफार्मर मे ग्रीप एवं केबल वायर नही है,जिसके कारण दिनभर उसमे से स्पार्किंग होकर खतरा बना हुआ है,स्पार्किंग की वजह से लाईट अनेक बार विच्छेद हो रही है। शिवपुर मे जंफर कटने से विद्युत व्यवस्था लंबे समय तक बाधित रहती है,उसके अलावा बुढाडांड मे लो वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रामीणो को अनेक प्रकार की परेशानी उठानी पड रही है। उन्होने बताया कि विगत कुछ दिनो पहले उनके अलावा अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ दर्जनो ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को शिकायत पतर्् सौंपा था,परंतु अधिकारी ग्रामीण देखकर ग्रामीण क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था सुधारने की ओर कोई ध्यान नही दे रहे,जिसका खामियाजा आगामी चुनाव मे यहा के जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणो के रोष के साथ चुकाना पड सकता है।।
पपीता सागौन के पेड़ों में विद्युत सप्लाई-:विद्युत विभाग की लापरवाही किस कदर हावी है,इसका अंदाजा ग्रामीण क्षेत्रो मे देखने से लगाया जा सकता है। गाला मे विद्युत केबल पोल से नही बल्कि पपीता,सागौन एवं कच्चे बांस के जरिये होकर गुजरा है,जिससे वहा कभी भी बडा हादसा हो सकता है। ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के अधिकारीयों के समक्ष इस बात की भी अनेक बार शिकायत की है,परंतु ग्रामीणों की हर बार की गयी शिकायत का नतीजा शून्य नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button