अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में गीदम की सुशीला ने जीता गोल्ड मेडल
गीदम । दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत गीदम वन परिक्षेत्र कार्यालय में वन रक्षक पद पर पदस्थ सुशीला पैकरा को अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला है। सुशीला विगत 10 वर्षों से वन विभाग का नाम रौशन कर रही हैं। वे वन विभाग में आने के बाद लगातार 10 वर्षों से पैदल चाल प्रतियोगिता में नेशनल स्तर के सारे अवार्ड अपने नाम कर रही है। सुशीला अब तक 16 से अधिक मैडल अपने नाम कर चुकी है। इसी कड़ी में 26वी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 पंचकूला (हरियाणा) में आयोजित खेलकूद (एथलेटिक्स) 400 मीटर पैदल चाल (रेस वाक) में सुशीला ने प्रथम प्राप्त किया जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। सुशीला पैकरा बचपन से ही खेल-कूद के प्रति उत्साहित रही है। बचपन से ही स्पोर्ट्स एकेडमी में रही। कहते है जिस चीज को हम जी जान से चाह ले सारी कायनात उसको मिलाने में लग जाती है। सुशीला पैकरा ने भी यूट्यूब, शोशल मीडिया को ही अपना गुरु बना लिया। बिना कोच के अपनी इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया। यूट्यूब में पीटी उषा, उसेन बोल्ट जैसे महान खिलाडिय़ों को अपना आदर्श बनाते बिना हार माने बचपन से मेहनत करते आज ये मुकाम हासिल किया। सुशीला पैकरा के इस प्रदर्शन सीसीएफ मोहम्मद साहिद, डीएफओ डॉक्टर सागर जाधव, एसडीओ अशोक कुमार सोनवानी, जितेन्द्र साहू, दंतेवाड़ा के समस्त रेंजर, डिप्टी रेंजर, वन रक्षक, प्रबंधक एवं समस्त वन परिवार ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।