https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने अभियान चलाकर दो को 70 किलो गांंजा सहित पकड़ा

भिलाई। पदमनाभपुर थाना अंतर्गत नशे के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा दो आरोपियों के पास से 70 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है दुर्ग सीएसपी बैंकर वैभव ने बताया कि होली त्योहार के चलते बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ को खपाने की प्लानिंग आरोपियों की थी। दुर्ग पुलिस द्वारा सचेत एवं सतर्क तरीक़े से ड्यूटी में रह कर आरोपियों की इस योजना को नाकाम कर दिया गया थाना पदमनाभपुर पुलिस एवं दुर्ग अनुविभाग ए0डी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही की पदमनाभपुर पुलिस एवं दुर्ग अनुविभाग की ए0डी0 टीम द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मातृछाया फेस 2 धनोरा के पास रोड में वाहन चेकिंग दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर की एक्टीवा वाहन में दो व्यक्ति आ रहे थे चालक के सामने दो भरी हुई प्लास्टिक की बोरी तथा गाडी के पीछे बैठा व्यक्ति एक भरी हुई प्लास्टिक बोरी पकडकर बैठा हुआ था। जिसे चेक करने पर सभी प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ मिला। जिसका वजन कुल 70.25 किलोग्राम व नगदी रकम 21000 रु एवं बिना नंबर की एक्टीवा वाहन जुमला कीमती 9,70,000रु को आरोपी जितेन्द्र साहू निवासी तालपुरी परिजात कालोनी एवं श्रीकांत निवासी रुआंबांधा आजाद चौक को तस्करी करते पकड़े गये। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट, आरोपीउक्त कार्यवाही में पदमनाभपुर टीआई राजीव तिवारी, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास, आरक्षक पूरन सार्वा, योगेन्द्र चंद्राकर, देवेन्द्र राजपूत, एमन मधुकर, शरद राजपूत, दीपक मानिकपुरी, पी संतोष एवं दुर्ग अनुविभाग की ए0डी0 टीम के आरक्षक किशोर सोनी, जावेद खान, कमलेश यादव, भरथरी निषाद, गौर सिंह, प्रशांत पाटनकर, पीटर, नासिर की उल्लेखनीय भूमिका रहीं

Related Articles

Back to top button