https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कसडोल नगर की सड़क पर मुर्दों का कब्जा

कसडोल । अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं होता वह सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। कुछ वर्षों तक तहसील न्यायालय में मामला चलता है और फिर लंबे समय तक कब्जे के आधार पर पट्टा दे दिया जाता है। इस तरह कब्जे की जमीन, कब्जा करने वाले की हो जाती है। ये तो बात हुई, जीवित इंसानों की। पर बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत कसडोल नगर पंचायत के एक सड़क पर मुर्दों ने कब्जा कर रखा है। जी हां! आपने सही पढा… सड़क पर मुर्दों का कब्जा। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह कसडोल नगर पंचायत के अंतर्गत मुक्तिधाम ( श्मशान गृह ) के पास से गुजरने वाली एक सड़क का फोटो है। यह सड़क, रिंग रोड और कसडोल नगर के मुख्य मार्ग को जोडऩे वाली सड़क है। इस सड़क के एक हिस्से पर पर मुर्दों ने कब्जा कर रखा है, इससे सड़क की चौड़ाई, एक जगह पर कम हो गई है। मुक्तिधाम जाने वाले और उसके पास से गुजरने वाली इस सड़क पर चलने वाले लोग, अक्सर आश्चर्य में पड़ जाते हैं जब देखते हैं कि इस सड़क पर मुर्दों ने कब्जा कर रखा है और जिम्मेदार अधिकारीगण इसे हटा पाने में विफल है। अक्सर सरकारी जमीन पर किए हुए कब्जों को, सरकारी अमला आकर तोड़ देता है, ध्वस्त कर देता है। पर मुर्दों के इन कब्जों को किस आधार पर नहीं हटाया जा रहा है, यह सवाल कसडोल नगर के वासियों द्वारा एक दूसरे से पूछा जाता है।

Related Articles

Back to top button