https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य:दीपक

राजिम/नवापारा । गोबरा नवापारा के कृषि उपज मंडी में आज बुधवार कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया जिसमे अभनपुर विधानसभा भर के कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या मे शामिल हुए। जिनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। पूरे कार्यक्रम भर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद धनेंद्र साहू जिंदाबाद के नारे लग रहे थे कुल मिलाकर कहा जाये तो यह कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम कि तरह रहा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का आगमन होते ही गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस कार्यक्रम मे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आने वाले थे लेकिन अचानक तबियत खराब हो जाने कि वजह से नहीं आ पाये,आज हम गोबरा नवापारा की पावन धरा पर हम खडे होकर संकल्प लेते है कि हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर फिर से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस कि सरकार बनायेंगे, उन्होंने कहा कि संकल्प शिविर का उदेश्य है छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना कि जानकारी कार्यकर्ता जनता तक पहुचाये, ताकि सरकार द्वारा योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके कांग्रेस पार्टी का मकसद पाना नहीं है हमारा मकसद सिर्फ देश कि जनता कि सेवा करना है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा भाजपा ने 15 साल तक सिर्फ प्रदेश कि जनता का शोषण किया है।भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते है विधायक खरीद फरोख्त करना प्रदेश के नेताओ को ई डी भेजकर परेशान करना इनका काम है,भाजपा के नेता बुलडोजर चलाने कि बात पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा के नेता यूपी,बनाना चाहते है, उन्होंने आगे कहा कि आज सदन मे अंग्रेजी चलता है हम अंग्रेजी समझ सकते है टूटी फूटी बोल सकते है क्युकी ज़ब हम पढ़ रहे थे तब स्कूलों मे अंग्रेजी नहीं चलता था लेकिन छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज जो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल खोला जा रहा है निश्चित तौर पर आगे चलकर बस्तर के बच्चे भी अंग्रेजी मे बात करेंगे, बस्तर मे 23 साल तक कोई कांग्रेस से सासंद नहीं बन पाया था हाई कमान ने मुझे सासंद का टिकट दिया और बस्तर कि जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा किया और मुझे बस्तर से सांसद बनाया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व छत्तीसगढ़ विकास का नया आयाम तय कर रहा बस्तर को लोग पहले पिछड़ा हुआ था विकास क्या होता है वहा के लोग जानते नहीं थे लेकिन छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने बस्तर का इतना विकास किया कि आज बस्तर विकास के पटल पर आपके सामने है, उन्होंने कहा कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से 8 लोगो ने दावेदारी पेश कि है पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम सबको मिलकर उसके लिए काम करना है अगर कोई गड़बड़ करता है तो वो सोच ले छत्तीसगढ़ मे फिर से कांग्रेस कि सरकार बनेगी उसके बाद दीपक बैज को सुधारना भी आता है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ.एस. डी विनोद वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है मुख्यमंत्री के लिये सत्ता से हटने के बाद बिन पानी के मछली कि तरह तङप रहे है भाजपा के नेता, उन्होंने केंद्र के भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार ने देश कि जनता से वादा किया था कि केंद्र मे भाजपा सरकार बनने पर भाजपा 2022 तक 18 करोड़ लोगो को रोजगार देने के बात कही थी लेकिन उल्टा आज 23 करोड़ लोग बेरोजगार हो गये,सत्ता मे आने से पहले केंद्र कि मोदी सरकार ने कहा था कि अगर केंद्र मे भाजपा कि सरकार बनी तो महंगाई कम कर देंगे लेकिन ठीक उसके उल्टा हो गया जो सिलेंडर कांग्रेस सरकार के समय 400 रूपये मे मिलता था भाजपा सरकार ने उसका दाम बढ़ाकर 1400 रूपये कर दिया डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये जिसके कारण आम जनता परेशान है।

अगर सही मायने मे देखा जाय तो भाजपा वालो ने सिर्फ देश कि जनता को धोखा देने का कार्य कि है, मोदी सरकार गरीब जनता कि सरकार नहीं है वो उद्योगपतियों कि सरकार है अडानी और अम्बानी कि सरकार है केंद्र के भाजपा सरकार ने हवाई अड्डे बेच दिये, बंदरगाह बेच दिये कई सरकारी उपक्रम बेच दिये ये सिर्फ सरकारी उपक्रम बेचने के लिये बैठे है जनता कि परेशानियों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है, कार्यक्रम को अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू, चुनाव समिति सदस्य राजेश तिवारी ने भी सम्बोधित किया इस कार्यक्रम मे अभनपुर विधानसभा भर से बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक श्री धनेंद्र साहू के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष की पूरी टीम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पार्षदों की टीम एल्डरमेन की टीम सहित महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त निष्ठामन कार्यकर्ता लगे हुए थे।कार्यक्रम में लगभग 6000 की भीड़ थी। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले दर्शकों के लिए विधायक श्री साहू के द्वारा झोले में शाल श्रीफल घड़ी सहित अन्य उपहार भी वितरण किए गए। संकल्प शिविर कार्यक्रम में अभनपुर के लोकप्रिय विधायक श्री धनेंद्र साहू,नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला,पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पालिका सभापति मंगराज सोनकर, संध्या राव,हेमंत साहनी, सचिव जिला कांग्रेस एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, मेघनाथ साहू, दीपाली राजपूत, स्वर्णजीत कौर, गोपेश ध्रुव मंडी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, रानू राठी, बलविंदर सिंह,उपाध्यक्ष राकेश सोनकर,निर्माण यादव, राम कुमार शर्मा ,सुनील जैन,पूर्व विधायक प्रतिनिधि विमल डागा, अशोक गोलछा, संतोष विश्वास, शेखर बाफना, सुशील बोथरा, राजीव भंसाली, सभापति संध्या राव, रमेश नागवानी, मितेश शाह, सत्तार भाई ,अहमद रिजवी,सुनील शर्मा, राम कुमार शर्मा,अजय गाड़ा, विक्की साहू, विक्रम कहार, तरुण कंसारी , गोल्डी पारख,अर्जुन साहू, फागू देवांगन, विमल साहू , कुर्रा सरपंच डमेश साहू,भोला साहू, रामरतन निषाद, असपाक, लखानी,बल्लू साहू,माखन निषाद, टिकेश्वर गिलहरे, अभिजीत श्रीवास ,कृष्णा मेश्राम, गुलजार खान,प्रतीक साहू,विजय तारक सहित कांग्रेस के सभी ज्येष्ठ एवम श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी शामिल है।

Related Articles

Back to top button