छत्तीसगढ़
ग्राम पाउवारा के कांग्रेस नेता राकेश हिरवानी जनपद उपाध्यक्ष बने

उतई । जनपद पंचायत दूर्ग में लगातार दूसरी बार उतई क्षेत्र के ग्राम पाउवारा के कांग्रेस नेता राकेश हिरवानी को जनपद उपाध्यक्ष बनने का बड़ा अवसर मिला है श्री हिरवानी ने बताया कि यह बड़ी सफलता है जिसके श्रेय क्षेत्र के मतदाता को देते है ।जिसको लेकर ग्राम पाउवारा के ग्रामीणो ने फटाका फोड़कर मिठाई बाटकर खुशियां मनाई है।ज्ञात हो की नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी पांच साल से जनपद सदस्य के अलावा कृषि समिति के सभापति के रूप में कार्य कर चुके है। जिन्हें किसानों के बीच मे काम करने का अनुभव है ।