https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्कूलों की मरम्मत के नाम से चल रहा है करोड़ों का घोटाला

दंतेवाड़ा । गीदम ब्लाक के जनपद सदस्य एवं शिक्षा समिति के सदस्य व भाजपा मण्डल अध्यक्ष गीदम राजेश कश्यप ने आज अपने ब्लॉक में स्कूलों के निरिक्षण के दौरान मरम्मत के नाम से भारी भ्रष्टाचार उजागर होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि आज जब स्कूल निरिक्षण के लुए समलूर क्षेत्र के सियानार पहुंचे तो एक स्कूल में पॉलीथिन लगा देखकर चौक गए। इस बारे में शिक्षकों से पूछा गया तो बताया गया कि छत के ढहने से बचाने के लिए त्रिपाल लगाया गया है। कमरे के भीतर देखने पर वहां का नजारा ही कुछ और था कक्षा में स्मार्ट बोर्ड लगा हुआ पर उससे सटी छत ढह कर नीचे गिर गया है। ताज्जुब तो तब हुई जब पता चला कि इस स्कूल के मरम्मत और पोताई के लिए 4.50 लाख रुपये हालिया ही दिए गए हैं। कश्यप ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद करोड़ों के घोटाले सामने आने की बात कही है। उन्हीने बताया जी इस प्रकार का कार्य ब्लाक के सैकड़ों स्कूलों में चल रहा है। सियानार के महारापार, बुतपदर के माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ऐसे अन्य कई स्कूलों का उन्होंने निरीक्षण कर पाया कि ठेकेदार द्वारा केवल दिवाल की पोताई कर लाखों रुपये डकारे जा रहें हैं। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केवल गीदम बलॉक में इस प्रकार के कार्य पूरे 6.50 करोड़ रुपये का चल रहा है। उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button