सीएम का बजट भरोसे का है:ममता चंद्राकर
कवर्धा । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बजट 2023-24 पेश किया है कांग्रेस के पण्डरिया विधानसभा के विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर जी ने बजट की सहारना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जी का बजट भरोसे का बजट है। इसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वासियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।
श्रीमती ममता चन्द्राकर जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को बजट में कबीरधाम जिले को दिये जाने वाली सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती चन्द्राकर जी ने कहा कि विधानसभा पण्डरिया के कुकदूर को तहसील के रूप में दर्जा दिया गया, नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, मतस्य कॉलेज को 2 करोड़ का बाउण्ड्रीवॉल दिया गया, पंजीयक कार्यालय निर्माण, नवीन जंगल सफारी निर्माण हेतु 20 करोड़ का प्रावधान आदि अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लिए बजट में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान करना, बेरोजगारों हेतु 2500/- प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान, तहसील कार्यालयों के सीसीटीवी कैमरा, छत्तीसगढ़ी त्यौहार में सम्मान निधि योजना, पर्यटन हेतु मुख्यमंत्री धरोहर योजना, समाज कल्याण के लिए नवा पिल्हर योजना, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के शिक्षा के लिए राज्य रिसर्च फेलोशिप योजना चलाकर छत्तीसगढिय़ा बच्चों के भविष्य को संवारना, खेलकुद के अनेक अदाकमी की स्थापना ऐसे अनेक योजनाओं को बजट में शामिल कर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। साथ ही कहती हूँ कि यह निश्चित ही भरोसे का बजट है।