शैक्षणिक भ्रमण
भिलाई। वैशाली नगर के अर्थशास्त्र तथा राजनीतिशास्त्र विभागों के स्नातकोत्तर छात्रों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। वर्तमान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। छात्रों ने विधानसभा में प्रश्नकाल तथा शून्यकाल की कार्यवाही देखी।सत्र के दौरान सामूहिक उत्तरदायित्व का उल्लेख होने पर प्राध्यापकों द्वारा विस्तार से छात्रों को इस सिद्धांत को समझाया गया। छात्रों के अनुसार इस शैक्षणिक भ्रमण से उन्हें अत्यंत लाभ हुआ और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति हुई और उन्होंने इस प्रकार के और शैक्षणिक भ्रमण करने का समर्थन किया। यह आयोजन डॉ भूमिराज पटेल के विशेष प्रयासों से पूर्ण हो पाया। शैक्षणिक भ्रमण में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो सुशीला शर्मा, राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ किरण रामटेके , प्रो अमृतेष शुक्ला, प्रो महेश अलेंद्र, डॉ चांदनी मरकाम , कृष्ण कांत यादव, कृतेश साहू , सत सागर तथा विभाग के सभी स्नातकोत्तर छात्र शामिल रहे। इस भ्रमण के सफलता के लिए प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम को धन्यवाद दिया है।