https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चालक व हेल्पर का अपहरण कर जेसीबी लूटने वाले चार गिरफ्तार

बलौदाबाजार । प्रार्थी प्रदीप दास मानिकपुरी निवासी लवन ने 1 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 मई को उसके जेसीबी ड्राइवर सेवक राम देवदास को अंकुश जोशी फोन कर हाइवा गाड़ी पलट गया है कहकर उठाने के लिए ग्राम पैसर बुलाया वहां ड्राइवर जेसीबी को लेकर हेल्पर के साथ गया, तो देखा कि कोई गाड़ी नहीं पलटी थी फिर वहां अंकुश जोशी एक इको गाड़ी में अपने पांच अन्य साथियों के साथ आया और जेसीबी ड्राइवर से जबरदस्ती जेसीबी वाहन का चाबी छीन कर जेसीबी क्र. सीजी-10-बीएल-7969 को चलाते ले गया तथा ड्राइवर और हेल्पर को इको वाहन में जबरन बैठाकर 04 घंटे बाद रात को पामगढ़ रोड में छोड़ दिए। ड्राइवर और हेल्पर ने फोन से घटना की जानकारी दिए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 66/23 धारा 395,365 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकुश जोशी को पकडकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं अपने पांच अन्य साथी शिव शंकर लहरें, वीरेंद्र बंजारे, सलीम सोनवानी एवं अन्य 2 आरोपी के साथ जेसीबी को लूटना जुर्म स्वीकार किया। मुताबिक मेमोरेंडम आरोपी अंकुश से लूट कर ले गए जेसीबी गाड़ी को बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी सलीम सोनवानी से घटना में प्रयुक्त इको वाहन क्र. सीजी-04-एमवाय-9587 को जप्त किया गया एवं चारों आरोपी गण को विधिवत गिरफ्तार कर 2 जून को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार है जिसके पता तलाश विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में सउनि व्ही.एस. केसरिया, प्र.आर. भारत भूषण पठारी , आर रवि ध्रुव एवम थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button