बढ़ते धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज का धरना-प्रदर्शन
दंतेवाड़ा । बीते माह नारायणपुर में हुई घटना के बाद धर्मांतरण का विरोध करने वालों पर पुलिस द्वारा रासुका लगाकर जेल भेजने तथा बस्तर अंचल में बढ़ते अवैध धर्मातरण के विरोध में बुधवार को एक दिवसीय सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले प्रांत व्यापी सत्याग्रह धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रदेश भर में किया गया। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले में भी धर्मातरण के विरूद्ध सर्व समाज ने धरना दिया और अवैध तरीके से धर्मातरण करवाने वालों को सख्त चेतावनी देते कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हिन्दू समाज ऐसे अधर्मियों को किस तरह से सुधारना है जानता है। धरना प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ समापन उपरांत प्रशासन को ज्ञापन सौंप नारायणपुर घटना के लिए जिन निर्दोष लोगों पर रासुका लगाकर उन्हेंं जेल भेजा गया है उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग की गई।
गौरतलब है कि बस्तर अंचल में जिस तरह से एकाएक कुछ वर्षो में धर्मातरण तेजी से बढ़ा है इसकी चिंता अब हिन्दू समाज के सभी वर्गो के लोगों को सताने लगी है। बढ़ते धर्मातरण के मुददे को लेकर बुधवार 8 फरवरी को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के आंवराभाटा दुर्गा मंडप स्थल पर सर्व समाज द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें साहू समाज, यादव समाज, कोया समाज, धाकड़ समाज, हल्बा समाज, गुप्ता समाज, कुर्मी समाज, देवांगन समाज, कलार समाज, सोनार समाज समेत कई अन्य समाज का समर्थन मिला। समाज प्रमुखों के अलावा विभिन्न मठ, मंदिरों एवं धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साधकगण भी धरना को सपोर्ट करने मंच पर उपस्थित हुए थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अंचल की प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं शंखनी डंकनी महिला उत्थान समिति की प्रमुख सुश्री बुधरी ताती ने धर्मातरण पर गहरी चिंता जताते कहा कि ईसाई धर्म का मुख्य निशाना हमारे बस्तर के भोले भाले, शांतिप्रिय आदिवासी हैं जिन्हें बहला फुसलाकर, प्रलोभन देकर, अच्छे जीवन जीने का झुठा सपना दिखाकर उनका धर्मातरण करवाया जा रहा है। आदिवासियों की संस्कृति, संस्कार को बर्बाद करने का भरपुर प्रयास मिशनरियों द्वारा किया जा रहा है जिसे हमें सर्व समाज को मिलकर रोकना होगा। धर्मातरण एक बहुत ही बड़ा मुद्दा इस समय हमारे सामने है इन चुनौतियों से हमें लडना ही होगा। यादव समाज के पदाधिकारी गणेश यादव ने भी धर्मातरण पर कटाक्ष करते कहा कि आज गांवों से होते हुए धर्मातरण शहर तक आ पहुंचा है। वार्ड मोहल्लों में भी अवैध रूप से चर्च, प्रार्थना सभा खोलकर लोगों को प्रलोभन एवं सब्जबाग दिखाकर धर्मातरण का खेल मिशनरी के लोग खेल रहे हैं। हम हिन्दू समाज को सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है। धाकड़ समाज के प्रमुख बिरबल ठाकुर ने कहा कि कहीं ना कहीं हमारा समाज खुद ही हमारे लोगों की चिंता करना छोड़ दिया है जिसका फायदा मिशनरी के लोग उठा रहे हैं। हमें समाज के हर तबकों का सहारा बनना पड़ेगा। जागरूकता भी एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है धर्मातरण को रोकने के लिए। अन्य समाज प्रमुखों ने भी पुरजोर तरीके से अपने अपने विचार धरना प्रदर्शन के दौरान रखा और एक स्वर में धर्मातरण बंद करने तथा ईसाई मिशनरियों को बस्तर छोडऩे की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सर्व समाज के सैकड़ों महिला, पुरूष, युवा शामिल रहे। धरना उपरांत जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप नारायणपुर घटना में शामिल निर्दोष लोगों पर से रासुका हटाने तथा धर्मातरण करवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग दोहराई गई।