https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पोंदुम पंचायत सचिव की सड़क हादसे में मौत

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत पोंदुम ग्राम पंचायत के सचिव राजेंद्र नेताम की बीती शाम पातररास के नजदीक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने की दुखद खबर प्राप्त हुई है। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में मातम छा गया है। मृत सचिव के पार्थिव शरीर को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया जहां पीएम के बाद अंतिम संस्कार क्रिया के लिए उनके गृह ग्राम चारामा ले जाया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है। पंचायत सचिव की अचानक मौत की खबर से जिले के समस्त पंचायत सचिवों में भी शोक की लहर है। पंचायत सचिव एवं सरपंच संघ की ओर से मृतआत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की गई । गौरतलब है कि पोंदुम पंचायत सचिव राजेंद्र नेताम की मौत बीती शाम करीब 6:30 बजे कुम्हाररास से वापस दंतेवाड़ा आते वक्त पातररास के पास बन रही रोड-पुल कंस्ट्रक्शन स्थल पर हो गई। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बचेली से दंतेवाड़ा के बीच क्षतिग्रस्त हो चुके सड़क एवं पुल को बनाने की कारवाई चल रही है। ठेकेदार ने पुल बनाने वाली जगह पर गढढे खोद रखे हैं उक्त स्थल पर आवागमन के लिए बाईपास रोड भी बना दिया है मगर संकेतक बोर्ड नहीं लगाया है। जिसके वजह से रात के वक्त राहगिरों को रास्ता ठीक से समझ नहीं आता। ठेकेदार की घोर लापरवाही के वजह से आए दिन इस रोड पर हादसे हो रहे हैं। पंचायत सचिव राजेंद्र नेताम की मौत की जिम्मेदार भी रोड पुल बनाने वाले ठेकेदार को ही प्रत्यक्ष तौर पर माना जा सकता है।
घटना इस प्रकार है कि सचिव राजेंद्र नेताम बीती शाम कुम्हाररास से जनपद के एक बाबु की प्रमोशन उपरांत दी गई विदाई पार्टी को अटैंड कर वापस अपने घर दंतेवाड़ा की ओर बाईक से लौट रहे थे उसी दरम्यान पातररास के पास डायर्वसन स्थल पर पीछे से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाईक को टककर मार दी जिससे सचिव राजेंद्र नेताम बाईक समेत गिर कर घायल हो गए। कई घंटों तक अंधेरे में वे सड़क पर यूं ही घायल अवस्था में पड़े रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। अत्यधिक रक्सग्राव के वजह से घटना स्थल पर ही पड़े पड़े उनकी मौत हो जाने की खबर है। आज सुबह श्री नेताम के बॉडी को उठाकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया अर्थाव उनकी मृत्यु कई घंटों पहले होने की बात डॉक्टरों ने कहा है। ईधर श्री नेताम की मौत की खबर से जनपद पंचायत परिवार समेत सभी पंचायत सचिव साथी उन्हें अंतिम बार देखने के लिए जिला अस्पताल की ओर पहुंचने लगे हैं। परिवारजनों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री नेताम का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम चारामा में ले जाकर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button