https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रत्येक जनपद पंचायत के 10 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना

बलौदाबाजार । जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा के नेतृत्व में जिलें में अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत समग्र ग्रामीण विकास के अनरूप गावों में ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने एवं विशेष कर सिंचाई हेतु जल उपलब्धता कराने के उद्देश्य से गावों में विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके तहत कुल 80 लाख मानव दिवस के 113 करोड़ के विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए है। इसमे कुल स्वीकृत कार्य 3 हजार 840 है। इन कार्यों में गावों में तालाब का गहरीकरण, पुराने तालाबों को जीवित करना, नरवा का गहरीकरण, नरवा में विभिन्न सरंचनाओं का निर्माण, चेक स्टॉप डेम निर्माण, वृक्षारोपण, गांव गांव में गलियों में प्रेवर ब्लाक, रोड़ निर्माण, वन अधिकार पट्टे धारको के आजीविका से संबंधित भूमि सुधार, पशु शेड, बकरी शेड, डबरी निर्माण, स्वच्छता, शौचालय, आजीविका केंद्र सहित सुघर हटरी एवं अन्य कार्य शामिल है। इन तय मानकों के आधार पर जिला स्तर में प्रत्येक जनपद पंचायत के अंतर्गत 10-10 बड़े ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित की जा रही है। इसके लिए चयनित गावों की प्रकिया जारी है। आज गोपाल वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देतें हुए बताया कि मुख्यमंत्री के सपनों के अनरूप ग्रामीण आर्थिक विकास मॉडल के तहत कार्य किए जा रहे है। जिसके तहत ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके। ताकि कुछ लोग काम के सिलसिले में अन्य राज्यों का प्रवास करतें है उन्हें वहां जाने की जरूरत ना पड़े। इसके साथ ही हमारा मुख्य फोकस जिलें में सरफेस वॉटर एवं ग्राउंड वॉटर को बढ़ाने के लिए लगातार उस हिसाब से कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है। इन कार्यों के सतत मूल्याकंन एवं निरीक्षण के लिए सभी जनपद सीईओ सहित पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने आगें कहा कि इन कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोताही नही बरती जाएंगी। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button