बस्तर में भाजपा पदाधिकारियों की हत्या के विरोध में चक्काजाम
गरियाबंद । बस्तर संभाग में भ.ज.प. पदाधिकारियों की हत्या के विरोध में भा.ज.प.के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज जिले के विभिन्न स्थानो में दोपहर 2 से 4 तक चक्काजाम आंदोलन किया जा रहा हैं। जिनमे छुरा, राजिम, फिंगेश्वर, पाण्डुका, मैनपुर, ध्र्रुवागुड़ी और देवभोग में भाजपा चक्काजाम है। इससे नेशनल हाईवे 130 सी पर लगभग यातायात पूर्णता बाधित हो चुका है । इधर चक्काजाम होने से गरियाबंद जिला का राजधानी व पड़ोसी जिलो से सम्पर्क कट सा गया है, वही ब्लाक मुख्यालय का भी आपस में सम्पर्क बाधित है।चक्काजाम को सफल बनाने भाजपा एक दिन पहले से ही तैयारी में जुट गई थी ।चक्का जाम को सफल बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो को जिम्मेदारी बांटी गई थी। नेतृत्वकर्ता के साथ ही कार्यक्रम्र प्रभारियो की घोषणा की गई है। जिसमें गरियाबंद में पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू एवं नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, राजिम मे पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय व पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर, फिंगेश्वर में पूर्व अध्यक्ष रामकुमार साहू व प्यारेलाल सोनकर, छुरा मे संदीप शर्मा व नपा अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, पांडुका मे पूर्व जिप अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा व संदीप पांडेय, मैनुपर में प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा विभा अवस्थी व जिला उपा. योगेश शर्मा, ध्रुवागुड़ी में विधायक डमरूधर पुजारी व गुरूनारायण तिवारी, देवभोग में पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी व लुद्राक्ष साहू को प्रभारी बनाया गया है। जिलामुख्यालय में आयोजित चक्काजाम आंदोलन के लिए प्रभारी गफ्फु मेमन व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके पार्टी नेतृत्व के आवाहन को सफल बनाने में लगातार जुटे रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा छत्तीसगढ़ शांत क्षेत्र है किंतु दुर्भाग्य है कि यहां की सरकार लोगों के बीच भय,आतँक और डर पैदा करके विपक्षियो को दबाना चाहती है ।बस्तर जैसे शांत क्षेत्र में सुनियोजित ढंग से भारतीय जनता पार्टी के लगभग 5 लोगों की हत्या हो चुकी है हत्या की सख्या लगातार बढ़ते जा रहा है और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हत्या सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ही हो रही है नक्सलियों के नाम पर जो सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है इसकी हम निंदा करते हैं ।भय और आतंक फैला कर सत्ता मे नहीं रहा जा सकता। इसी के चलते आज हमें मजबूर होकर चक्का जाम जैसे निर्णय लेना पड़ा है ।प्रदेश में शांति व्यवस्था की यही स्थिति है कि बीते 4 सालों में 6000 से अधिक महिला एवं युवतियों का अपहरण हो चुका है वही 6500 हजार युवतियों और महिलाओं का बलात्कार हो चुका है ।कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है इसी के चलते आज भारतीय जनता पार्टी को विरोध में उतरना पड़ रहा है क्षेत्र के लोग आज सहमे हुए हैं कांग्रेसी अपनी डफली अपना राग बजाने में मस्त है उसे कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है ।इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक गफ्फार मेमन कहा लगातार आतंक और भय के चलते छत्तीसगढ़ अब अशांत हो चला है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बस्तर में हत्या यह बतलाता है कि छत्तीसगढ़ में अब कानून व्यवस्था नहीं रहा हैजिसके चलते ऐसी सरकार को सीधा बर्खास्त किया जाना चाहिए आज तिरंगा चौक चौक व पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के नेतृत्व में चक्का जाम किया जा रहा है यह चक्का जाम छत्तीसगढ़ के कोने कोने में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओ के चक्का जाम के बाद भी अगर प्रदेश में शांति व्यवस्था स्थापित नहीं होती है तो आगे भी आंदोलन करेगी इस अवसर पर पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश दसवानी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा गरियाबंद के पार्षद रिखी यादव के साथ ही अनेक वरिष्ठ जनों ने सभा को संबोधित किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप सेअनुमान लगाना।मुरलीधर सिन्हा रिखीराम यादव बलदेव हुंदल, सुरेन्द्र सोनटेके धनंजय नेताम, केशव साहू, युगल समदरिया, आशिष शर्मा, रितेश यादव नरोत्तम, मिलेश्वरी साहू टिन्कु ठाकुर ईश्वर वर्मा दशक सिन्हा, नेहरू साहू,शेष नरायण राजभिये आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और चक्का जाम में भाग लिया।