भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह
चारामा । भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया जिसमें भाग लेने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाईन लगनी शुरू हो गयी। चारामा नगर के जनपद प्राथमिक शाला में बनाये गये मतदान केन्द्र में मतदान करने अपनी बारी का इंतजार करते हुए नगर के मतदातागण कतार में खडे थे। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 256 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिसमें 17 शहरी क्षेत्र में तथा 439 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र में 99 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है जिसमें से 10 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील तथा 47 मतदान केन्द्र संवेदनशील श्रेणी में आते है। इसके अलावा 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है जिसे देखते हुए मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया है।