https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जनता के समर्थन से निश्चित ही भिलाई में खिलेगा विकास का कमल:प्रेमप्रकाश

भिलाई । भिलाई विधानसभा से इस बार भाजपा की जीत निश्चित है। जनता के भारी समर्थन से निश्चित ही इस बार भिलाई में विकास का कमल खिलेगा और भिलाई फिर आगे बढ़ेगा। भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने टाउनशिप एवं खुर्सीपार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया जिस पर लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाजपा को अपना समर्थन दिया। इस दौरान खुर्सीपार में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पाण्डेय ने कहा कि मैंने अपने बचपन के दिनों से ही मध्यम वर्गीय परिवारों की समस्याओं को बहुत करीब से देखा है। भिलाई वासियों ने जब मुझे पहली बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया मैंने समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किये। भिलाई में पटरीपार के क्षेत्र में पानी की एक बड़ी समस्या हमेशा से रही थी जिसके लिए हमने पहले वृहद पेयजल योजना और फिर अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किये। भाजपा सरकार बनते ही जो भी काम पिछले 5 वर्षों में रुके हुए थे वो भी पुन: शुरू होंगे और समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। भाजपा प्रत्याशी पाण्डेय खुर्सीपार लक्ष्मीनारायण वार्ड में जनसभा में शामिल हुए। जहां हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए भाजपा को जिताने का प्रण लिया। इस दौरान पाण्डेय ने सभी माताओं-बहनों का अभिवादन करते हुए आभार जताया और उनसे विश्वास दिलाया कि भिलाई एक बार फिर से विकास की मार्ग पर गतिशील होगा एवं सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएंगी। श्री पाण्डेय ने सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जानकारी देते बताया कि भाजपा सरकार बनते ही प्रत्येक विवाहित महिला को वार्षिक 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
जनसंपर्क के दौरान खुर्सीपार दुर्गा मंदिर वार्ड में सैकड़ों की संख्या में नव मतदाताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पाण्डेय ने सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया। पाण्डेय ने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ हैं और ये हर्ष का विषय है कि हमारे युवा साथियों ने विकास के लिए संकल्पित भाजपा की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर आज पार्टी में प्रवेश किया है।

Related Articles

Back to top button