https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप ने कराई 250 लोगों की घरवापासी

पत्थलगांव । मिशन घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ब्लाक के चिकनीपानी में 36 धर्मान्तरित परिवार के लगभग 250 लोगों के पैर धोकर पूरे विधि विधान से हिन्दू धर्म में वापसी कराई है,इस दौरान कार्यक्रम मे सरपंच संघ के विष्णु देव साय,डॉ बी एल भगत,कैलाश अग्रवाल,पन्त राम भगत(वनवासी कल्याण आश्रम) सुरेंद्र बेसरा,आनंद शर्मा एवं अन्य उपस्थित हुये थे। कार्यक्रम मे विशेष रूप मे आचार्य राकेश की उपस्थित रही जो की संत पदयात्रा के नेतृत्वकर्ता के रूप में हिंदुत्व की रक्षा के लिए शुरू हुए जशपुर से रायपुर पदयात्रा में निकले हैं। ब्लाक के चिकनीपानी इमलीपारा मे आयोजित घर वापसी कार्यक्रम मे 36 परिवार के लगभग 250 लोगो को हिंदु धर्म मे वापस लाया गया है। अखिल भारतीय घरवापसी मिशन के प्रमुख एवं जशपुर कुमार प्रबल प्रताप जूदेव ने कार्यक्रम मे उपस्थित सैकडो लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि जनजातियों के धर्मान्तरण के पीछे राष्ट्र को खंडित करने का षड्यंत्र है,प्रदेश में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण एवं बस्तर संभाग के नारायणपुर में आदिवासी समाज के ऊपर होते मिशनरी अत्याचार से जनजातीय संस्कृति को नष्ट करने की मिशनरी माफियाओं का गहरा षड्यंत्र है। हमारे लोगों की दिनदहाड़े हत्याएँ हो रहीं है,प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यानाकर्षण के बावजूद सरकार की निस्क्रीयता शक के दायरे में है,इसके विरोध मे पूरे हिंदू समाज को संगठित होना की नसीहत देते हुए कहा कि अगर सनातनी एक नहीं हुए तो देश टूट जायेगा। उन्होने सैकडो संख्या मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि हिंदुओ के धर्म से किसी प्रकार का खिलवाड बर्दाश्त नही किया जायेगा,धर्मातंरण कराने वाले कतई समाज के लोग हिंदुओ के धर्म एवं आस्था से खिलवाड करना बंद कर दें,ऐसे समाज द्वारा जब भी धर्मातंरण कराने जैसे मामले जीवंत कराये जायेंगे जशपुर राजघराने का सदस्य वहा पहुंचकर अपने बिछडे भाईयों को धर्म से जोडने का हर संभव प्रयास करते रहेगा। आज उन्होने लगभग 250 लोगो को हिंदु धर्म मे विधि विधान से दोबारा प्रवेश कराया है। उनका कहना था कि समय-समय पर घर वापसी मिशन का कार्यक्रम आयोजित कर सनातन धर्म से भटके लोगो को वापस लाया जायेगा।।

Related Articles

Back to top button