https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सर्व सेन समाज ने रमई माता मंदिर में बैठक कर लिए अनेक निर्णय

गरियाबंद। सर्व सेन समाज ब्लाक गरियाबंद छुरा द्वारा रमईपाठ धाम फिंगेश्वर में बैठक आहूत किया गया जिसमे मुख्य रूप से होली के पहले जिला स्तरीय बैठक एवम गांव गंवाई कार्य पर नियमावली ।चोंगी माखूर प्रथा के बंद पर चर्चा। बेटी रोटी, पार फिरका पर चर्चा एक समाज एक नियम सर्व सेन समाज को मजबूती प्रदान करने सभी सामाजिक भाईयो ने चचाँ किया गया जिसके मुख्य अतिथि नरेंद्र श्रीवास जिला अध्यक्ष एवम महिला विंग से बहन सरोज सेन भाई नोबेल ब्लाक अध्यक्ष व संरक्षण पचकौड सेन रहे।कार्यक्रम की शुरुवात संत शिरोमणि श्री सेन जी की पूजा अर्चना कर किया गया बैठक में प्रमुख एजेंडाहोली के पहले जिला स्तरीय बैठक एवम गांव गंवाई कार्य पर नियमावली ।चोंगी माखूर प्रथा के बंद पर चर्चा। बेटी रोटी, पार फिरका पर चर्चा एक समाज एक नियम सर्व सेन समाज को मजबूती प्रदान करने सभी सामाजिक भाईयो ने चचाँ किया। बैठक आयोजन सर्व सेन समाज ब्लाक छुरा ने किया जिसमे छुरा परिक्षेत्र रानीपरतेवा, पाडूका साजापाली सामाजिक प्रमुख रूप से भाई हीराधर सेन उपाध्यक्ष, चंद्रहास सेन भवानी शंकर सेन रेवा सेन डोमार सेन नाथू राम सेन बजरंग सेन रामलाल सेन श्यामलाल सेन दिनेश सेन प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button