https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कान्हा क्लब युवा मंडल की बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

गरियाबंद । कान्हा क्लब युवा मंडल के तत्वधान में दो दिवसीय बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष रूप से जिलाधीश प्रभात मलिक नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के साथ ही नगरपालिका के सी.एम.ओ. श्री रात्रे पहुंचे हुए थे ।इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिसमें इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलने के लिए गरियाबंद पहुंची है विशेष करके विशाखापट्टनम हरियाणा दिल्ली के साथ अन्य प्रदेशों की बालिकाएं गरियाबंद में अपना जौहर दिखा रही है आज प्रथम दिन रायपुर और दिल्ली के बीच वहीं विशाखापट्टनम और भिलाई के बीच तथा हरियाणा और दिल्ली के बीच हुए और अंत समय मे लिखे जाने तक रायपुर एवं हरियाणा के बीच मैच खेले जा रहे हैंदो दिवसीय अखिल भारतीयकान्हा युवा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में जिला मुख्यालय गरियाबंद में पहली बार हो रहे अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशीप का सोमवार को कलेक्टर प्रभात मलिक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीमों और खिलाडिय़ों से परिचय लेकर उन्हे बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनायें दी। कलेक्टर ने आयोजक कान्हा युवा मंडल की तारीफ करते हुए कहा की पहली बार यहां महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप हो रही है, यह गरियाबंद के लिए गर्व की बात है। इससे बालिकाओं में खेल प्रति उत्साह और रुझान दोनो बढ़ेगा। इसके साथ ही गरियाबंद जिले का नाम देश के अन्य राज्यों में रोशन होगा। उन्होने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, यह जीवन को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त और समृध्द बनाता है। इसके साथ ही हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का भी एक अनुपम प्रयास है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि गरियाबंद में महिला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन अच्छी और सराहनीय पहल है। इसस नगर के युवतियां खेल के प्रति प्रोत्साहित होगी। साथ ही उन्हे अपने प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक मंच भी मिलेगा। नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके यह गरियाबंद का सौभाग्य है कि यहां से जिले के पहले राष्ट्रीय स्तर के पहले महिला चैम्पिंयनशीप का शुभारंभ हुआ। द्रोणाचार्य स्कुल के डारेक्टर बी आर्चा ने कहा कि हाज जीत खेल का हिस्सा है, कभी निराश नही होना चाहिए। बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज खरे, विनय दासवानी, पार्षद संदीप सरकार, प्रहलाद ठाकुर भी मौजुद थे।
ज्ञात हो की नगर के कान्हा युवा मंडल गांधी मैदान, नगर के गणमान्य नागरिको, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा खेल प्रेमियों के सामूहिक प्रयास से दो दिवसीय अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल चौंपियनशिप का आयोजन किया गया है। चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के आलावा देश के चार राज्यों हरियाणा, दिल्ली, विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) छ टीमों यहां पहुची है। पहला मुकाबला दिल्ली और रायपुर के टीम के बीच हुआ। जिसमें दिल्ली को रायपुर ने 2-0 से मात दी। दो सेट में 25-14 और 25-11 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में विशाखापत्तनम ने बीएसपी भिलाई को दो सेटो में 25-09 व 25-20 से हराया। वही तीसरे मैच में हरियाणा ने भी दिल्ली पर 2-0 से जीत दर्ज की। दो सेट में 25-10 व 25-14 के हुए। शुरुआती तीन मैच ही रोमांच से भरे रहें। इसके बाद चौथा मैच रायपुर और हरियाणा के बीच खेले जा रहा है। जिसके बाद पुणे और विशाखापत्तनम तथा पुणे और भिलाई के मैच होने है। इधर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक विनोद नायर एवम उनकी टीम इस चैम्पियनशीम में रेफरी की भूमिका में नजर आई। अब तक वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता ही होता रहा है किंतु गरियाबंद कान्हा क्लब के युवा सचालकँ संजू साहू एवं सूरज महाणिक के साथ ही अन्य युवकों ने मिलकर यह तय किया कि इस बार बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए । बीते 1 साल से गरियाबंद की लगभग 50 बालिकाओं को वॉलीबॉल खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं दरअसल दोनों प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी के साथ ही वॉलीबॉल के प्रति प्रारंभ से ही समर्पित रहे हैं यही कारण है कि वे बालिकाओं की टीम तैयार कर रहे हैं जिसमें उपलब्धि के रूप में जहां 30 बालिकाएं राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित हुई हैं वहीं 17 बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई हैं एक तरह से यह कहा जा सकता है कि इसी प्रशिक्षण केंद्र के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई है यह प्रशिक्षण केंद्र निश्चित रूप से एक उभरते वॉलीबॉल खिलाडिय़ों के लिए वरदान साबित हो रहा है । इसी प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान में आज से दो दिवसीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालिकाएं अपना जौहर दिखा रही है ।आज उद्घाटन के दौरान जो मैच खेले गए उनमें रायपुर और दिल्ली के बीच मैच हुआ उसमें 2 सेटों से रायपुर विजय रही वहीं विशाखापट्टनम एवं भिलाई के मध्य खेले गए मैच में 2 सेटों से विशाखापट्टनम विजय रही तो वही हरियाणा और दिल्ली के बीच 3 सेटों के मैच खेला गया जिसमें 2 सेटों से हरियाणा विजय रही और अंत में आज इन पंक्तियों के लिखे जाने तक रायपुर और हरियाणा के बीच संघर्ष जारी है दोनों टीम कशमकश के दौर से गुजर रही हैं और एक एक पॉइंट के लिए संघर्ष कर रही हैं ।इस संबंध में क्लब के संचालक सूरज महाडिक से चर्चा करने पर वे कहते हैं गरियाबंद मे पुरुषों का अब तक मैच होता रहा है और पुरुषों को प्रशिक्षण देने वाले वालीबाल में कई लोग हैं किंतु बालिकाओ को प्रशिक्षण देने वाला कोई नहीं है इसी को दृष्टिगत रखते हुए मै और बाली बाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी संजू साहू ने मिलकर निर्णय लिया कि गरियाबंद की बालिकाओं को वालीबाल में प्रशिक्षित कर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर बालिकाओं के लिये प्रशिक्षण शिविर के रूप में गांधी मैदान को चुनते हुए अनेक लोगों के सहयोग लगातार 1 सालों से इन बालिकाओं को वॉलीबॉल में प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनका प्रशिक्षण के बाद इसका परिणाम भी देखने को मिला है। गरियाबंद की बालिकाएं नेशनल स्तर पर पहुंचकर अपना जौहर दिखा रही है विशेष रूप से 17 बालिकाएं ऐसी रही जो नेशनल स्तर पर खेल रही है ।आज हुए मैच में जिलाधीश प्रभात मलिक विशेष रूप से पहुंचे थे साथ ही एल्डरमैन एवं नगरपालिका के कार्यपालन यंत्री श्री रात्रे भी उपस्थित रहे इस अवसर पर विशेष रूप से जिलाधीश प्रभात मलिक ने कान्हा क्लब युवा मंडल को सहयोग के लिए अनेक घोषणाएं की है जिसके अंतर्गत इन बालिकाओं को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराया जा सके । होने वाले इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही है कि यहां इसके निर्णायक विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्णायक यहां पहुंचे हैं जिसमें भिलाई से विनोद नायर जो नेशनल निर्णायक के रूप में विख्यात है वही धमतरी से प्रदीप यदु यह लगातार वालीबाल निर्णायक के रूप में नेशनल स्तर पर दौरा करते हैं, वही मधु कुमार भिलाई से भी पहुंचे हैं ।
जो निर्णायक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैंकार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज खरे, विनय दासवानी, प्रकाश रोहरा, संजीव साहु, सुरज महाडिक, संदीप सरकार, महेन्द्र यादव, टिंकू ठाकुर जीतु सेन, एश्वर्य यदु, रवि यादव, होरी यादव, लोकेश यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button