https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ऐसा माडल नहीं चाहिए जिसमें गरीबों का भला नहीं होता:अरुण साव

महासमुंद । मोर आवास मोर अधिकार को लेकर आज महासमुन्द विधानसभा के चारो मण्डल के प्रधानमंत्री आवास के वंचित हितग्राहियों ने लोहिया चौक पर एकत्रित हुए । लगभग &000 से अधिक संख्या में उपस्थित आवासहीन परिवारों को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि राÓय सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर बेसहारा लोगो को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नही किया। उनके ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस सिंहदेव ने क्षुब्ध होकर लोगों की मांग को पूरा नहीं कर पाने के कारण इस विभाग से अपना स्थिपा दे दिया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जबान हमेशा फिसलती रहती है सुबह कुछ दोपहर कुछ और शाम में कुछ और बोलते है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबो को आवास आवंटित नहीं कर सकते ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपना आर्थिक माडल का ढोल पीटते रहते है। हमे ऐसा माडल नहीं चाहिए जहॉ गरीबो का भला नहीं होता हो भारतीय जनता पार्टी विपक्षी पार्टी है और वह गरीबों किसानों और मजदूरों के हक में एक विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पंचायत, विधानसभा, जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर अभियान चला रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी क’चे मकान पक्के काम में बदल जाय और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाय हमें उनके सपनों को पूरा करना है। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार इनके सपने को कुचल रहा है । महासमुन्द के विधायक सिर्फ और सिर्फ अपना जेब भरने में लगा हुआ है । रेत माफियागिरी में प्रशिद्धि हासिल कर चुका है । ऐसे सरकार को आने वाले 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंकना है । जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर पर आवास हीनों से सम्पर्क किया जिसमें महासमुन्द के लगभग आठ हजार आवास से वंचित हितग्राहियों का आकड़ा मिला । इसी प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ में 12 लाख परिवार आवास से वंचित है । छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से गरीबो के आवास को बनने नही दिया जा रहा है । माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध उगाही में लगा हुआ है । प्रधानमंत्री जी ने हमारे माता बहनों को उ”वला योजना के तहत गैस एवं चूल्हा दिया जा रहा है । उसी प्रकार आयुष्मान योजना के तहत पाँच लाख तक मुफ्त में इलाज कराया जा रहा है । भारत सरकार 2024 तक मुफ्त में प्रति ब्यक्ति पाँच किलो राशन मुफ्त में दे रही है । लभरा भूपेश सरकार गाँव गाँव मे अवैध शराब बिकवा रही है । गरीबो के आशियाना छिनने वाली सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है । हमारी बहने आने वाले चुनाव में अवश्य सबक सिखाएगी एवं छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनाएगी । संबोधन पश्चात हितग्राही एवं भाजपा के कार्यकर्तागण रैली के रूप में विधायक निवास घेरने पहुचे । कार्यक्रम को जिले के महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर ने संचालन किया एवं आभार भाजपा के वरिष्ठ माधव राव टाकसाले ने किया । इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, पूर्व राÓय मंत्री पूनम चन्द्राकर, डॉ विमल चोपड़ा, महासमुन्द विधानसभा के समन्वय समिति के संयोजक चंद्रहास चन्द्राकर, प्रीतम दिवान, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह गोल्डी सहित चारों मण्डल के कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश चन्द्राकर, राकेश चन्द्राकर, मोती साहू,जिलें के उपाध्यक्षगण एवं पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी, चारों मण्डल अध्यक्ष सतपाल पाली, श्याम साकरकर, धरम पटेल, पप्पू पटेल , मण्डल महामंत्रीगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे । ऊक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चन्द्राकर ने दी ।

Related Articles

Back to top button