https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महिला सदन में मंडल अध्यक्ष ने झंडा फहराया

उतई । ग्राम सेलूद के महिला सदन बावाकुटी में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा मध्य मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अपने उद्बोधन में कहा कि ये देश जय जवान, जय किसान जय विज्ञान के नारा को साकार कर रहा है । हमारे देश के नौजवानों ने देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दिया है । मातृभूमि की रक्षा के लिए घर बार छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े द्य जब तक देश अंग्रेजो के हाथों से स्वतंत्र न हो जाये तब तक लड़ते रहे 7 उक्त अवसर श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक एवं अध्यक्ष स्रूष्ठष्ट सेजस स्कूल, तारेंद्र बंछोर अध्यक्ष स्रूष्ठष्ट शा. कन्या स्कूल, सुरेन्द्र बंछोर अध्यक्ष ग्राम सभा, कृष्ण कुमार साहू
सांसद प्रतिनिधि स्रूष्ट, सुनीता सेन सांसद प्रतिनिधि स्रूष्ट शास बालक प्राथमिक शाला सेलुद बाजार चौक, टामन लाल साहू जी सांसद प्रतिनिधि सेजस स्कूल सेलूद, सीता बंछोर जी सांसद प्रतिनिधि शास कन्या शाला सेलूद, पंचगण गोविंद साहू, किरण सोनवानी, टी पी शर्मा, लक्ष्मण वर्मा, भोलाराम साहू बूथ अध्यक्ष, दिनेश बरहरे, लिखण साहू, दिलेश्वरी देवांगन, जीवन साहू, गीता साहू, नरोत्तम साहू, प्रकाश साहू, डी के सिंग, शैल साहू, कुमु साहू, लोकेश्वरी वर्मा, सुरेखा ठाकुर, अंजलि बंजारे, मधु साहू, देवांगन, शारदा वर्मा, जयप्रकाश साहू, हितेश साहू, कुलदीप साहू सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button