https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महापौर कोसरे ने प्रमुख सडक़ों के डामरीकरण के लिए किया कार्य का शुभारंभ

भिलाई । भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख सडक़ों का नए सिरे से डामरीकरण के लिए महापौर निर्मल कोसरे ने पूजा अर्चना के बाद श्रीफल तोडकऱ इन कार्यों का जहां शुभारंभ किया वहीं उन्होंने निगम कार्यालय परिसर पर वाहन शाखा में शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए भी भूमिपूजन किया। महापौर निर्मल कोसरे ने वार्ड क्रमांक 37 सिरसा कला में एक करोड़ 59 लाख की लागत से सडक़ डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराया। यह डामरीकरण कार्य ढोडक़ी पारा से सिरसा भाठा तक लगभग एक किमी के दायरे में पूरा होगा। महापौर निर्मल कोसरे ने पूजा अर्चना करने के बाद श्रीफल तोडकऱ इस कार्य को गति प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सडक़ डामरीकरण होने से सिरसा कला और सिरसा भाठा के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी। सिरसा कला के बाद महापौर निर्मल कोसरे अपने काफिले के साथ भिलाई.3 पहुंचे। यहां पर उन्होंने फोरलेन सडक़ पर सेन्ट्रल बैंक से इंदिरा पारा की ओर सत्यम चौक तकए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के पास से पुलिस लाइन, ईमली बगीचा होकर महामाया मंदिर तक एवं शर्मा मेडिकल से एकता चौक होते हुए नूतन चौक तक श्रीफल तोडकऱ डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराया। इन तीनों सडक़ के डामरीकरण में 43 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी कड़ी में महापौर निर्मल कोसरे ने निगम कार्यालय परिसर पर वाहन शाखा में 47.96 लाख की लागत से शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, ईश्वर साहू, देवकुमारी भलावी, दीप्ति वर्मा, एम.जॉनी, पार्षद प्रेमलता चंद्राकर, फिरोज फारुकी, हेमंत वर्मा, टेनेन्द्र ठाकरे, डे साहब वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, वाहन शाखा प्रभारी उप अभियंता हेमंत साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, पूर्व पार्षद आशीष वर्मा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद, भागीरथी निर्मलकर, कुमारी ढीमर, मनोज ठाकुर, यशवंत ठाकुर, श्यामता साहू, भीषम वर्मा, हरीश यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button