https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गीदम में रजनीश ने खिलाया कमल, अब शहर में बनेगी भाजपा की सरकार

गीदम । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है कई निकायों की मतगणना भी पूरी हो चुकी है वही गीदम नगरीय निकाय की बात करें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रजनीश सुराणा कांग्रेस प्रत्याशी रवीश सुराणा से 28७ वोटों से आगे रहे और शहर सरकार में कमल खिलाया। इधर शहर के वार्डो की बात करे तो कुल 15 वार्डो में 10 बीजेपी तो 5 शीट कांग्रेस के कब्जे में रही जिसमे डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड नं 1 से कांग्रेस प्रत्याशी मिटकी बाई लेकामी , महात्मा गांधी नगर वार्ड नं 2 से भाजपा प्रत्याशी खिलावन सागर , इंदिरा गांधी नगर वार्ड नंबर 3 से भाजपा प्रत्याशी बसो पोयामी, महावीर नगर वार्ड नं 4 से भाजपा प्रत्याशी दिलीप सोनी , मिनीमाता नगर वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के श्रीकांत राव , लाल बहादुर शास्त्री नगर वार्ड नंबर 6 से भाजपा के विनोद साहू , सुभाष चंद्र बोस नगर वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी मनीषा यादव , डॉ अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के सगीर अहमद , स्वामी विवेकानंद वार्ड नं 9 से भाजपा प्रत्याशी सूरज सिंह ठाकुर , शिवाजी नगर वार्ड नं 10 से कांग्रेस प्रत्याशी हीना रिजवी, वीर नारायण सिंह वार्ड नं 11 से भाजपा प्रत्याशी माधुरी गुप्ता , गायत्री मंदिर नगर वार्ड नं 12 से भाजपा प्रत्याशी अवधेश गुप्ता , शिव मंदिर नगर वार्ड नं 13 से कांग्रेस के सोहन यादव, कडतीपारा नगर वार्ड नं 14 से कांग्रेस के मनकू लेकामी वही शीतला माता नगर वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार नाग ने जीत हासिल की । इधर जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों व समर्थकों ने पटाखे फोड़ एक दूसरे को बधाइयां दी और नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया ।

Related Articles

Back to top button