https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जब तक मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं होता तब तक नहीं लेंगे चैन की सांस

डोंगरगढ । डोंगरगढ़ जनपद में कुल 101 पंचायते है जिसमें से 84 पंचायतों के लाखों मजदूरों का मनरेगा मजदूरी भुगतान 01 करोड़ रुपए से अधिक आठ माह से लंबित है। जिसके खिलाफ क्षेत्र के मजदूरों में काफी रोष व्याप्त है लेकिन सत्ता सरकार के विधायक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मजदुरों के तकलीफ से कोई नाता नहीं है।
इसी विषय को लेकर ग्राम पंचायत मक्काटोला, हीरापुर का प्रधान और क्षेत्र के भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा के नेतृत्व में मक्काटोला, हीरापुर, मोतीपुर, खुबाटोला, ठाकुरटोला, रामाटोला, बिच्छीटोला, मडिय़ान, मुंगलानी, झिंझारी एवं आसपास के मजदूर और पंच, सरपंच के साथ आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा और मक्काटोला के साथ साथ पुरे डोंगरगढ़ ब्लाक के लाखों मजदूरों का मनरेगा मजदूरी भुगतान पुरे एक करोड़ रुपए एक सप्ताह के अंदर करने का निवेदन किया। हेमलाल वर्मा ने बताया कि मजदूरी भुगतान नहीं होने पर आगामी 22 दिसंबर, दिन -गुरुवार को मक्काटोला में आसपास के सभी मजदूरों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, पंचों एवं ग्रामीणों के साथ एक बड़ा धरना प्रदर्शन, आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पडऩे पर चक्काजाम भी किया जाएगा। हेमलाल वर्मा ने कहा कि ना तो छत्तीसगढ़ सरकार को मजदुरो की चिंता है और ना ही प्रशासन को। इसलिए हम 40 डिग्री तापमान में काम करने वाले मजदूरों की आवाज बनेंगे और जब तक मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक चरणबद्ध तरीके से लगातार आंदोलन करेंगे। मक्काटोला का 1.20 लाख, मोतीपुर -70 हजार, खुबाटोला -02 लाख, बिच्छीटोला -1.50 लाख, ठाकुरटोला -02 लाख, मुंगलानी -1.50 लाख, झिंझारी 1.20 लाख, मडिय़ान -04 लाख, रामाटोला – 30 हजार रूपए के साथ साथ 84 पंचायतों का 01 करोड़ रुपए मजदूरी भुगतान लंबित है। हेमलाल वर्मा ने आसपास के सभी सरपंचों से निवेदन किया है कि आप गांव प्रमुख हैं आप मजदूरों के अधिकार के लिए आगे आईए और हमारे आंदोलन में सहयोग करिए, मजदूरों से भी निवेदन किया है कि आपको अपने अधिकार के लिए लडऩा पड़ेगा और हम आपके अधिकार के लिए आखऱिी दम तक लड़ेंगे बस आप लोगों का साथ और सहयोग चाहिए। आज ज्ञापन सौंपने के समय हेमलाल वर्मा के साथ बिच्छीटोला के सरपंच सुरेश वर्मा, रामाटोला सरपंच लिकेश मंडावी, भागी देवांगन, लोचन देवांगन, तेजलाल देवांगन, विक्की सिन्हा, ठाकुरटोला से रामप्रसाद वर्मा, लखन वर्मा, मोतीपुर से बलराम साहु, मक्काटोला, हीरापुर से नरेंद्र ठाकुर, चुन्नी पढ़ारे, अरुण वर्मा, सोमनाथ वर्मा, पदुमलाल वर्मा, भगवानी वर्मा, सुदामा वर्मा, रामा वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button