https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक जावंगा में संभाग स्तरीय टेकफेस्ट का हुआ आयोजन

गीदम । बस्तर संभाग स्तरीय टेकफेस्ट युवा उत्सव का आयोजन एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक एजुकेशन सिटी जावंगा दंतेवाड़ा में हुआ। गीदम विकासखंड के जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एक दिवसीय टेकफेस्ट युवा उत्सव आयोजित किया गया। इसमें बस्तर संभाग में संचालित सभी तकनीकी महाविद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा के निकिता साहू ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, वाद विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में साहिल कुमार ने प्रथम स्थान, पक्ष में बबीता बघेल ने द्वितीय स्थान, तात्कालिक भाषण में संजना नायडू ने द्वितीय स्थान, मेंहदी में पीहू यादव ने द्वितीय स्थान, चित्रकला में संजू बैरागी ने द्वितीय स्थान एवं रंगोली में बिंदिया यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक टीम विजय रहा एवं कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर की टीम द्वितीय स्थान बनाने में सफल रही। शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर के ललिता भारती ने वाद विवाद पक्ष एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं हुसनेआरा खान ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोएड शासकीय पॉलीटेक्निक जगदलपुर के काकोली बाला ने रंगोली में प्रथम स्थान एवं चित्रकला प्रतियोगिता में हेमंत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर के नूपुर मंडल ने प्रथम स्थान एवं एनएमडीसी डीएव्ही पालीटेक्निक दंतेवाड़ा के शाहबाज अंसारी ने द्वितीय स्थान बनाने में सफल रहे। समूह गायन में कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर के दल प्रथम स्थान एवं एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा के दल द्वितीय स्थान पर रहे। बौद्धिक के निर्णायक के रूप में आस्था विद्या मंदिर के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ एवं उमा शंकर, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए संगीत शिक्षक मुकेश कश्यप एवं गिरिजाशंकर देवांगन, कला प्रतियोगिता के लिए ममता दुबे, भारती मानिकपुरी ने निष्पक्षता से निर्णय दिया। झाड़ा सिन्हा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।टेकफेस्ट युवा उत्सव प्रतियोगिता में एनएमडीसी डीएव्ही पालीटेक्निक दंतेवाड़ा ने पुन: खेल प्रतियोगिता की तरह अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा। विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को अंतर जोन प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है। विजेताओं को प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक राघवेंद्र दीवान एवं सर्व शिक्षक शिक्षिका शुभकामनाए व बधाई दी।

Related Articles

Back to top button