https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक प्रतिनिधि ने विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

कवर्धा । विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्री कला में विधायक पंडरिया ममता मनोज चंद्राकर के मद से लगभग आधा करोड़ से भी ऊपर से होने वाले विकास कार्यों की भूमिपूजन व लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि द्वारा किया गया । मंगलवार को ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह, एव बसंत उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण एव विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह एवं बसंत उत्सव कार्यक्रम के भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर अध्यक्षता जलेश्वर चंद्राकर सरपंच पेंड्रीकला विशिष्ट अतिथि श्री मनोहर चंद्राकर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हरिशंकर चंद्राकर पूर्व सरपंच पेंड्रीकला रामनाथ कुर्रे अध्यक्ष गौठान के साथ ही साथ अरविंद चंद्राकर सुरेश चंद्राकर के आतिथ्य में कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ इस कार्यक्रम में पंचायत एवं विद्यालय विभाग के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त किए एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान भी किया गया जिसमें पुरुषोत्तम चंद्राकर डी लिट की मानद उपाधि भूगोल उदयराम चंद्राकर सहायक संचालक सुकूतराम चंद्राकर बाबूलाल चंद्राकर स्वर्गीय महेश चंद्राकर स्वर्गीय रमाशंकर राजपूत राम कुमार गुप्ता स्वर्गीय रामस्वरूप चंद्राकर जंगबाज सैनिक भुनेश्वर सिंह चौहान ज्ञान सारथी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों का प्रतीक चिन्ह साल श्रीफल डायरी एवं कलम देकर व बैच लगाकर सम्मान किया गया वही कार्यक्रम के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि के द्वारा 25 लाख से निर्मित होने वाली अमृत तालाब 20 लाख का सी सी रोड 10 लाख का नाली निर्माण एवं 5 लाख से निर्मित होने वाली पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन की अहाता व भवन का भूमि पूजन किया गया वहीं पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीकला हेतु 10 लाख से निर्मित मंच का एवं लोकार्पण किया गया कार्यक्रम को प्राथमिक एवं माध्यमिक के नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने अपने नन्हे नन्हे ताल कदमों के झंनकाकर से अद्भुत छटा बिखेरी कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर लगातार प्रस्तुति दी गई मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को मंचीय कार्यक्रम देकर हम उनके प्रतिभा को सामने लाकर झिझक दूर करते हैं जिससे निश्चित ही वे क्लास रूम में निर्भीकता पूर्वक अपने बातों एवं भावनाओं को शिक्षकों से साझा करने में सफल होते हैं इससे उनकी ज्ञान की कुंजी खुल जाती है इस आयोजन में पेंड्रीकला के साथ ही साथ आसपास के मितानिनो को साड़ी देकर सम्मान किया गया संकुल समन्वयक विष्णु चंद्राकर एवं समिति प्रबंधक अजय चंद्राकर का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामनिहोरा चंद्रवंशी एवं भुवनेश्वर सिंह चौहान के द्वारा किया गया दर्शकों ने सम्मान राशि देकर बच्चों के कार्यक्रम को सराहा एव होशला अफजाई की ।

Related Articles

Back to top button