छत्तीसगढ़
देवी जस झांकी प्रतियोगिता में शामिल हुए रेखराम बंछोर

जामुल। जामुल में स्व. श्रवण यादव की स्मृति मे दो दिवसीय विराट देवी जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि गण रेखराम बंछोर ( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ) पार्षद वार्ड नंबर 3 श्रीमती सुनीता मधुकर राव चन्नेवार वार्ड पार्षद व उपाध्यक्ष नगर पालिका जामुल, विजय सिंग एचआर हेड एसीसी सीमेंट, हलधर साहू सांसद प्रतिनिधि, नूतन वर्मा महामंत्री बीजेपी जामुल मंडल, निशा चन्नेवार पार्षद वार्ड नंबर 8 की उपस्थिति प्रमुख रही। जय माँ शीतला जस झांकी प्रतियोगिता समिति वार्ड 12 लेबर कैंप जामुल के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान ने सभी के सहयोग के लिए समिति की ओर से आभार प्रकट किया।