भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली मशाल यात्रा
महासमुंद । भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बस्तर संभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही लगातार हत्या के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मशाल यात्रा निकालकर प्रदेश में बढ़ती हुई नक्सली हिंसा, हत्या, लूटपाट, बलात्कार एवं बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सौंपा।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया है कि बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा लगातार भाजपा के पदाधिकारियों की टार्गेट कीलिंग के तहत हत्या की जा रही है। कांग्रेस सरकार के संरक्षण में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रहा है। छात्राओं एवं महिलाओं के ऊपर दुष्कर्म एवं अत्याचार के मामलों में नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का स्थान 6 नंबर पर पहुंच गया है। चाकूबाजी एवं गैंगवार के मामले पूरे प्रदेश में चरम पर है। अवैध शराब, गांजे, नशीले पदार्थों की खुलेआम तस्करी किया जा रहा है। धर्मांतरण की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होने से धार्मिक माहौल बिगड़ गया है।भाजयुमो के मशाल यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रहास चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, जसराज चंद्राकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, नपं अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता मोती साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा साहू, पवन वर्मा, निरंजना शर्मा, प्रेम चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, अध्यक्ष पप्पू पटेल, प्रदेश भाजयुमो सदस्य विकास चंद्राकर, अरुण साहू, संदीप घोष, उत्तरा पहरे, सुरेखा कंवर, कौशल्या बंसल, प्रकाश शर्मा, विश्वनाथन, मनीष बंसल, डॉली ध्रुव, पिंकी चंद्राकर, लक्ष्मी साहू, डोमार पटेल, पुरण सबर, यशवंत साहू, कादर राजपूत, गोपी कन्नौजे, प्रवीण चंद्राकर, युवराज सिंह, आदित्य जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।