व्यापारियों से लूट की बढ़ती घटनाओं से अग्रवाल समाज नाराज
पत्थलगांव । शहर के व्यापारियों के साथ एक के बाद एक लगातार हो रही लूटपॉट की घटना से व्यथित होकर अग्रवाल समाज के लोगो ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है,जिसमे उनके द्वारा लूटपॉट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। दरअसल दो दिन पहले छत्तीसगढ किराना स्टोर्स के संचालक राहुल अग्रवाल से लगभग पांच लाख रूपये से भरा बैग छिनकर अज्ञात आरोपी फरार हो गये थे,इस घटना से महज कुछ दिन पहले भी पाकरगांव के एक व्यवसायी से इसी तरह लूटपॉट की घटना को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था,चिंता का विषय यह है कि व्यापारीयों के साथ हो रही लूटपॉट की घटना के किसी भी मामले को पुलिस द्वारा सुलझाया नही जा सका है,आये दिन हो रही ऐसी घटनाओ के कारण व्यापारियों मे काफी दहशत व्याप्त हो गयी है। आज अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल की अगुवाई मे सभा के एक दर्जन से भी अधिक सदस्यो ने थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुये आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों तक पुलिस के ना पहुंच पाने के कारण उनके हौसंले काफी बुलंद हो चुके है। आये दिन लूटपॉट की घटना होने से व्यापारी काफी डरे सहमे हुये है। उनका कहना था कि जल्द ही ऐसे अपराधो पर यदि पुलिस रोक नही लगा पाती है तो वे पुलिस के आलाधिकारीयों के पास जाकर ज्ञापन सौंपेेंगे।।
प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाने की अपील-:क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों में रोष है,अग्रवाल सभा के सदस्य बढ़ते अपराध की निदा करते हुए इसे रोकने व लूट के आरोपियों का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शहर पुलिस विशेष अभियान के तहत शहर में लगे हुए सभी कैमरे चिन्हित करेगी साथ ही सभी महत्वपूर्ण जगहों पर उच्च क्वालिटी व नाइट विजन कैमरे लगाने की अपील की जायेगी,जिससे शहर में कहीं पर भी किसी प्रकार की वारदात होती है तो सी.सी.टी.वी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि जिन प्रतिष्ठानो मे सी.सी.टी.वी कैमरा लगा हुआ है और वो काम नही कर रहा है तो व्यापारी उसे सुचारू कराये साथ ही सी.सी.टी.वी कैमरे का मुंह रोड किनारे भी करे।।