शुभ मुहूर्त में विश्वकर्मा प्रतिमा की स्थापना के बाद पूजा की
दंतेवाड़ा । नगर ऑटो चालक संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ हर बार की तरह इस साल भी सृष्टि के रचचिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा शहर के मुख्य चौराहे ऑटो स्टेंड परिसर में स्थापित किया गया है। यह चतुर्थ वर्ष है जब ऑटो चालक संघ द्वारा विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। गौरतलब है कि चार वर्ष पूर्व नगर के बस स्टेंड के मुख्य चौक पर विश्वकर्मा भगवान की स्थापना नहीं की जाती थी। विश्वकर्मा पूजा देखने यहां के लोग बचेली किरंदुल का रूख किया करते थे लेकिन जब से नगर में ऑटो चालक संघ द्वारा विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापित की जाने लगी तब से यहां के श्रद्वालुओं को विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना करने कहीं बाहर नहीं जाना पडता है अपने शहर में ही श्रत्र्द्वालु भक्तिभाव के साथ ऑटो चालक संघ के इस विश्वकर्मा पूजा पंडाल पहुंचकर अपने आराध्य देव की पूजा आसानी से कर पा रहे हैं। आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी एक बार फिर से अपने भक्तों का कल्याण करने पधारे हैं। ऑटो चालक संघ ने बहुंत ही मेहनत करके सारी तैयारियां अच्छे से कर आज भगवान की स्थापना करवाई है। संघ के सदस्य बीती रात से ही तैयारियों में जूटे रहे। पंडाल बनाने के लिए बांस, रस्सी, पॉलिथिन समेत सजावट के तमाम सामाग्री खरीदी कर रात से ही काम में लगे हुए थे आज सुबह एक सुंदर पंडाल सजकर तैयार हुआ जिसमें धुमधाम के साथ भगवान शिल्पी महाराज विराजे हैं। विश्वकर्मा जी का आर्शीवाद प्राप्त करने बडी संख्या में श्रद्वालु भी पंडाल पहुंच रहे हैं। ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अर्जुन नाग ने बताया कि यह चौथा वर्ष है जब हमारे संघ ने विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया है और आने वाले वर्षो में इसे और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। आज दोपहर में भंडारा प्रसाद का वितरण होगा । संघ के अध्यक्ष श्री नाग ने सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भोग प्रसाद ग्रहण कर विश्वकर्मा भगवान का आर्शीवाद प्राप्त करें। भगवान विश्वकर्मा जी का विसर्जन बुधवार शाम डंकनी नदी घाट पर धुमधाम के साथ किया जाएगा।