https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

1100 धर्मांतरित हिंदुओं की जशपुर कुमार प्रबल ने कराई घर वापसी

पत्थलगांव । हिंदुओ के धर्म से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जायेगा,धर्मातंरण कराने वाले कतई समाज के लोग हिंदुओ के धर्म एवं आस्था से खिलवाड़ करना बंद कर दें,ऐसे समाज द्वारा जब भी धर्मातंरण कराने जैसे मामले जीवंत कराये जायेंगे जशपुर राजघराने का सदस्य वहा पहुंचकर अपने बिछड़े भाईयों को धर्म से जोडऩे का हर संभव प्रयास करते रहेगा। 1100 धर्मांतरित हिंदुओ का घर वापसी कराना सौभाग्य की बात है,यह बातें जशपुर कुमार एवं मिशन घर वापसी के महानायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सैकडो लोगो को नीलांचल सेवा समिति एवं आर्य समाज के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उनका कहना था कि ऐसी गुस्ताखिंया माफ करने के योग्य नही है। विगत कुछ वर्षों में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने घरवापासी के माध्यम से लगभग बीस हजार से अधिक परिवारों को हिंदू धर्म में वापस किया है। उनका कहना था कि समय-समय पर घर वापसी मिशन का कार्यक्रम आयोजित कर सनातन धर्म से भटके लोगो को वापस लाया जायेगा। बसना मे नीलांचल सेवा समिति एवं आर्य समाज के तत्वावधान में धर्म जागरण समन्वय विभाग के मार्गदर्शन मे घर वापसी कार्यक्रम आयोजित हुआ,जहा हजारों लोग उपस्थित हुये थे। इस दौरान कृष्ण भारद्वाज के आर्शीवचन से एक विशाल राष्ट्र निर्माण का महायज्ञ हुआ, यह कार्यक्रम संपत अग्रवाल के अध्यक्षता मे धर्म जागरण समन्वय विभाग के अखिल भारतीय सह प्रमुख राजेंद्र, हिमांशु, आचार्य राकेश, रामचंद्र अग्रवाल,ताराचंद आर्य, चतुर्भुज आर्य,घनश्याम दीप एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button