कलेक्टर ने सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति के गांव पहुंच आम लोगों से मतदान की अपील की
गरियाबंद । स्विप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने आज प्रदेश के सबसे पिछड़ी जनजाति भुजिया जनजाति के विशेष गांव महुआभाटा पहुंचकर ग्रामीणों को चुनाव की महत्वता बदलते हुए उन्होंने कहा कि 100त्न मतदान इस गांव से होना चाहिए जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए बतलाया कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि मतदान की प्रक्रिया में क्या दिक्कत और कहां परेशानी आ रही है तथा इस बार के नए नियम के अनुरूप ग्रामीणों को अवगत कराया की 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग जिन्हें मतदान केंद्र पहुंचने में दिक्कत होती है या फिर दिव्यांगजन है जिनको आने-जाने में मतदान केंद्र में दिक्कत होती है जिसके चलते वे मतदान नहीं कर सकते ऐसे मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष वाहन की व्यवस्था की जाएगी और वह आराम से अपना मत का उपयोग कर सकते हैं इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधीश दीपक अग्रवाल को अस्वस्थ किया कि वे निश्चित रूप से पूरे गांव के गांव वाले वोट डालने का प्रयास करेंगे ताकि 100त्न मतदान हो इस अवसर पर जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने भुजिया जनजाति की बोली में लोगों को शपथ दिलवाया कि वह मतदान में अधिक से अधिक भाग लेकर इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएंगे