https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भिलाई चेन स्नैचिंग का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे सोने को गिरवी रख महादेव आईडी में लगाता था पैसा

भिलाइ ।भिलाई चैन स्नैचिंग करने वाले एक आरोपी को सुपेला पुलिस ने दबोच लिया हैआरोपी जीत सिंह (35 वर्ष) सिकोला भाठा दुर्ग का रहने वाला है। आरोपी चैन स्नैचिंग से मिले सोने को गिरवी रख कर महादेव बुक आईडी से होने वाले सट्टे पर रुपए लगाता था सुपेला पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने पूछताछ में चैन स्नैचिंग के दो वारदात को अंजाम देने की बात कबूली आरोपी अपनी मोटर साइकिल की डिकी में फर्जी नंबर प्लेट रखता था जिसे वह चैन स्नैचिंग के दौरान वाहन में लगा लेता था आरोपी ने दो दिन पहले स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा एक अन्य चैन स्नैचिंग में भी अपना हाथ होने की जानकारी आरोपी ने पुलिस को दी है भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेजा ने बताया कि आरोपी अकेले ही वारदात करता था पुलिस को उसके मोटर साइकिल की डिकी से फर्जी नंबर प्लेट मिला है उक्त कार्यवाही मे सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा स्मृति नगर, चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव उपनिरीक्षक सउनि लेखपाल साहू आर-मान सिह थाना मिलाई नगर, आर जयनारायण यादव, आशीष यादव, संजीव ओझा, नियाज खान, विवेक सिंह, अहफाज खान, गोविंद साहू, हिरा देशमुख, तुषार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button