https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिव महापुराण कथा की तैयारियां पूर्ण, आज निकलेगी शोभायात्रा

तिल्दा-नेवरा । नेवरा में 1 से 7 अगस्त तक होने वाले शिव महापुराण कथा की तैयारी अंतिम चरणों में 31 जुलाई की रात्रि 8:00 शोभायात्रा निकाली जाएगी । आगामी 1 से 7 अगस्त तक नेवरा के दशहरा मैदान में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसके कथाकार अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा हैं, कथा की तैयारी अंतिम चरण में हैं, व्यापक स्तर पर तैयारी यहां पर की गई है, साथ ही बता दें कि बड़े भूभाग पर श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही दो स्थानों पर महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग भंडारे की व्यवस्था की गई है। दो अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वही आयोजक गणों ने महिलाओं से अपील कर कहा है कि किसी भी तरह के सोने चांदी के जेवरात पहनकर कथा स्थल पर नही आवे। साथ ही 31 जुलाई को पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आगमन रात्रि 8:00 बजे तिल्दा में होगा, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक तिल्दा से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, साथ ही बता दें कि व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली गई है।
यातायात व्यस्था में प्रशासन सक्रिय: सात दिनों तक लाखो की संख्या में कथा सुनने आने वाले भक्तो को किसी तरह की परेशानी ना हो इस के लिय प्रशासन सक्रिय हो व्यस्था करने में जुटे है नगर पालिका पुलिस प्रशासन पी डब्लू डी सहित अन्य अधिकारी अपना कार्य तेज कर दिया है
भारी उत्साह नगर में भी : कथा को लेकर नगर में हर नागरिक उत्साह में है कथा स्थल के आस पास छोटी छोटी दुकानें लग रही है तो आयोजक घनश्याम अग्रवाल अंकीत अग्रवाल पूरी व्यस्था में जुटे है। कथा सुने आने वाले भक्तो की विशेष ध्यान दिया जा रहा है दूर दूर से कथा में आए भक्तो के लिय रहने भोजन की व्यस्था के साथ साथ पार्किग की व्यस्था भी है जानकारी देते हुए रिंकू रमेश अग्रवाल ने बताया की आयोजक समिति में सभी की जवाबदारी तय की गई है
बैठने की उचित व्यस्था : मंच के पास अतिथियों के लिए विशेष सीट लगाई गई तो सामने बैठने की अलग से भी व्यस्था की गई विशाल पंडाल में लाखो लोगो के बैठने की व्यथा की गई है
स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रबंध: कथा स्थल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है तो दूसरी ओर शौचालय पीने का पानी स्वास्थ्य सुविधा के लिय दवाइयों के साथ सभा स्थल के पास अलग अलग पंडाल में व्यस्था की गई है
सफाई पर विशेष ध्यान : करीब ढाई लाख लोगो के कथा में आने की व्यस्था की गई है सेकडो की संख्या में सफाई व्यथा में लोग सेवा देगे
सेवा के लिए हजारों हाथ सामने आए: कथा में सेवा देने वाले मातृ शक्ति सबसे अधिक है गांव गांव से ग्रामीण जन कथा में सेवा देने कथा स्थल में सक्रिय है।
आयोजनकर्ता ने कथा स्थल पर केक काटकर मनाया जन्मदिन
तिल्दा नेवरा में शिव महापुराण कथा का आयोजन 1 अगस्त से किया जा रहा है जिसके प्रमुख आयोजन करता घनश्याम अग्रवाल हैं, जिनका आज 30 जुलाई को जन्मदिन भी है, जहां पर आज शाम कथा स्थल पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया, जहां उपस्थित हजारों लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि गण श्रद्धालु, आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों ने घनश्याम अग्रवाल को बधाई दी, साथ ही सभी को कथा स्थल पर स्वल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर औषधी पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, शिव महापुराण कथा आयोजन के प्रमुख प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल, बैजू शर्मा, पवन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामगोपाल मुनका, देवेन्द्र अग्रवाल, संदीप वर्मा, नीलिंप, विनय, कौशल वर्मा, अंबिका वर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button