https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक विक्रम मंडावी ने ग्राम कुटरू को दी बड़ी सौगातें

बीजापुर । 19 जनवरी को बीजापुर के विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी कुटरू के दौरे पर रहे, उन्होंने अपने दौरे के दौरान क़ुटरु के ग्रामीणों से मुलाक़ात किया और क़ुटरु में 55लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले मिनी स्टेडियम और 45 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले कृष्णा कुंज का भूमि पूजन कर क़ुटरु वासियों को एक बड़ी सौग़ात दी है मिनी स्टेडियम और कृष्ण कुंज की माँग क़ुटरु के ग्रामीण लम्बे समय से कर रहे थे।इसके साथ ही विधायक विक्रम मंडावी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क़ुटरु में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित पाँच कमरों के अतिरिक्त कक्ष भवन और मुस्लिम समाज के लिए 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित मोहर्रम गुडी का लोकार्पण किया जिसकी भी माँग क़ुटरु के ग्रामीण लम्बे समय से करते रहे है। क़ुटरु दौरे से पहले भैरमगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जैगुर के बालक आश्रम का औचक निरीक्षण कर आश्रम के छात्रों और ग्रामीणों से मुलाकात आश्रम की जानकारी लिया।इस दौरान जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़ुटरु के अध्यक्ष शैलेश मंडावी, पूर्व जि़ला पंचायत सदस्य लक्ष्मी कुरसम, जनपद सदस्य राजू पल्लो, अर्चना वेलादि, मारा कुडियम, अशोक सडमेक के अलावा क्षेत्र के सरपंचगण, पंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button