https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रिसाली में महापौर निधि से संवरेगा साईं मंदिर का द्वार

रिसाली । महापौर शशि सिन्हा की निधि से वार्ड 30 स्थित साईं मंदिर का मुख्य द्वार संवरेगा। इस कार्य के लिए 6 लाख की स्वीकृति दी है। उन्होंने अपने परिषद के सदस्यों के साथ सांई मंदिर प्रांगण में भूमिपूजन की। खास बात यह है कि सांई मंदिर का निर्माणाधीन मुख्य द्वार राशि के अभाव में अधूरा है। वहीं वॉशरूम जाने के लिए रास्ता भी नहीं था। पार्षद अनूप डे की अनुशंसा पर महापौर शशि सिन्हा ने राशि स्वीकृत करते निर्माण एजेंसी को शीघ्र कार्य आरंभ करने का निर्देश दी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। भूमिपूजन कार्यक्रम में एमआईसी जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, संजू नेताम, डॉ. सीमा साहू, ममता यादव, पार्षद विलास बोरकर, चन्द्रभान ठाकुर आदि उपस्थित थे। महापौर शशि सिन्हा ने सभापति केशव बंछोर के वार्ड में भी भूमिपूजन की। वार्ड 11 में बैडमिंटन कोर्ट परिसर का फैसिंग किया जाएगा। इस कार्य के लिए 6 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। डी और ई पॉकेट में पूर्व में बने बैडमिंटन कोर्ट को चैन फैसिंग कर बैठने के लिए चेयर की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य के लिए सभापति केशव बंछोर ने राशि की मांग की थी। भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने पेयजल संकट दूर करने सभापति से चर्चा की साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए गजिबों बनाने कहा।

Related Articles

Back to top button