जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने समझी संसदीय कार्यप्रणाली
उतई । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग द्वारा रूंगटा कालेज आर1 के बी ब्लॉक आडिटोरियम में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, साथ ही अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीटयूशन अध्यक्ष संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, जीडीआरसीएसटी प्राचार्य डॉ नीमा एस बालन, एनवाईकेएस छग के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रकाश वाहने, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मानसी गुलाटी, ग्रामीण उद्यानिकी विकास अधिकारी लीना कोठारी, डीन ईसीएस डॉ सत्यधर्मा भारती, मास्टर ट्रेनर व जिला सलाहकार सदस्य जितेंद्र सोनी, आदित्य भारद्वाज, ढाल सिंह साहू सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ मौजूद रहे।जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा जिला स्तरीय आसपड़ोस युवा संसद कार्यक्रम जी20 एवं वाई20 के तर्ज पर आयोजित की गई थी जिसमें वसुधैव कुटुम्बकम के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, नई शिक्षा नीति 2020, जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण विषय पर संसदीय कार्यवाही आयोजित की गई थी। ज्ञानोदय शिक्षा एवं समाज कल्याण संगठन की अध्यक्ष चंचल साहू ने युवा संसद अध्यक्ष की भूमिका निभाई। संसदीय कार्यवाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पक्ष एवं विपक्ष के 3-3 युवा सांसदों को सम्मानित किया गया जिसमें पक्ष से विक्की कुमार, केवल देवांगन, सुशील मिश्रा एवं विपक्ष से प्रेरणा शर्मा, जागेश्वर प्रसाद साहू, खिलेंद्र महेर शामिल थे। गोदना शिल्पकला को प्रोत्साहित करने एवं पिछले दो वर्षों से एनवाईके के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए शौर्य युवा संगठन की सांस्कृतिक व कला विभाग सह-प्रभारी गायत्री निषाद का भी सम्मान किया गया। सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए कहा आज कार्यक्रम दिल्ली के संसद की कार्यवाही का छोटा रूप था जिसमें युवाओं ने हूबहू सांसद की भूमिका निभाते हुए विभिन्न मुद्दों पर प्रमुखता से अपने विचार रखे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा आगामी एक साल भारत के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। वर्षभर भारत जी20 की अध्यक्षता करते हुए कई ज्वलंत मुद्दों पर अहम पर सकारात्मक पहल के लिए निर्णायक भूमिका निभायेगी। सांसद बघेल जी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी से पोषण तत्वों से भरपूर मिलेट्स का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की अपील की। साथ ही मिलेट्स को प्रमोट करने के लिए बड़ा आयोजन करने की भी बात कही।नेहरू युवा केन्द्र छग के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने कहा भारत को जी 20 का अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। जी20 और वाई 20 कार्यक्रम के तहत देशभर में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें युवाओं को विश्वशांति, जलवायु परिवर्तन और मिलेट्स वर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को विभिन्न स्तरों पर विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा।संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्ट्रीटयूशन के अध्यक्ष संतोष रूंगटा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के आयोजनों से युवाओं के भीतर छुपी प्रतिभा में निखार आती है। साथ युवाओं को अपने मन के विचारों को सार्वजनिक मंचों पर व्यक्त करने का अवसर मिलता है।ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी लीना कोठारी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के सम्बंध जानकारी देते हुए प्रदेश में मिलेट्स की उपलब्धता व महत्व के बारे में जानकारी दी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मानसी गुलाटी ने मिलेट्स के सूक्ष्म तत्वीय गुणों के बारे में विस्तार से चर्चा किया करते हुए सभी से मिलेट्स दैनिक आहार में शामिल करने की अपील की। जितेंद्र सोनी ने जी20 की जानकारी देते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया एवं एनवाईके दुर्ग की लेखा व कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। कर्मवीर युवा संगठन कातरों, शौर्य युवा संगठन कोडिय़ा, जीविका यूथ क्लब बोरसी, श्री विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र खोपली, नव युवा मित्र मंडल धमना, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा, रूंगटा कालेज आर1 कोहका, शक्ति आराध्या जन सेवा संगठन, एकता युवती समूह दुर्ग के लगभग 250 युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समन्वयन एनवाईके दुर्ग के जिला सलाहकार सदस्य व जीडी रूंगटा कालेज के सहायक प्राध्यापक आदित्य भारद्वाज, एमटीएस आशीष, एनवाईवी यादवेन्द्र साहू ने किया, साथ ही कार्यक्रम की सफलता में आकांक्षा, उपासना, मनमोहन, जीडी रूंगटा कालेज स्टॉफ प्रवीण मिश्रा, भूपेंद्र, सत्यवीर सिंह राठौर, ज्योति तिवारी, सोनाली गोडबोले, किरण तिवारी, भारती ठाकुर, सविता पांडेय, गीतिका, संगीता चौहान, आशा मानिकपुरी, अबनी, भारती, पलक, अनामिका, श्रीशा सहित नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग व रूंगटा कालेज के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।