बारसुर पुलिस द्वारा ग्राम भटपाल में लगाया गया जनचौपाल, ग्रामीणो को बांटे कपड़े
गीदम । पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भा0पु0से) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा आर. के. बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर आशा रानी के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस और जनता के बेहतर संबंध हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम भटपाल थाना बारसूर जिला दंतेवाड़ा में थाना बारसूर पुलिस द्वारा जनता व पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु जनचौपाल लगाई गई जिसमें गांव के सरपंच, पटेल, कोटवार एवं ग्रामवासियों की बैठक लेकर ग्राम की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर उनका निराकरण किया गया। वर्तमान में हो रहे विभिन्न अपराधो जैसे बाल अपराध, सायबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, क्षेत्र में घुमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में थाना को सूचित करने हेतु पुलिस द्वारा समझाईस दी गई । वही यातायात नियामो का पालन करने हेतु जानकारी दी गई एवं किसी भी किस्म की कोई भी सूचना देने हेतु थाना बारसूर के अधिकारी / कर्मचारियों का मोबाईल नंबर भी दिया गया ताकि भविष्य में होने वाले अपराध की रोकथाम की जा सकें। इस दौरान ग्रामीणो को पुलिस ने लुंगी , साड़ी , कम्बल भी वितरण किया।