https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लड्डू गोपाल की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मनेगा कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव

छुरा । जगत के पालनहार सृष्टि के रचयिता लीलाधारी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानस मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है मानस यज्ञ समिति के मार्गदर्शन में इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन है।
प्रथम दिवस 25 अगस्त को प्रात: 8-10 के बीच मंदिर में नवीन लड्डू गोपाल की चल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी संध्या भजन कीर्तन के साथ आरती की जाएगी द्वितीय दिवस 26 अगस्त सोमवार को प्रात: मंदिर की सफाई एवं श्रृंगार किया जाएगा पश्चात 12:00 मानस मंदिर से बजरंग चौक तक राधा कृष्ण और गोप गोपियों की टोली मटकी फोड़ के लिए गाजे बाजे के साथ प्रस्थान करेंगे वापसी पश्चात मानस मंदिर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और नगर से आए हुए छात्र-छात्राओं कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण पर आधारित गीतों पर एकल युगल सामूहिक भाव नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी सभी प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा कुंज बिहारी गौशाला समिति खुशरूपाली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रस्तुति सहभागिता के लिए तीन विद्यालय को शील्ड प्रदान किया जाएगा रात्रि 9:30 से शिक्षक मानस परिवार द्वारा भजन कीर्तन के साथ मध्य रात्रि 12:00 बजे आतिशबाजी के साथ श्रीकृष्ण प्रकट उत्सव मनाया जाएगा एवं मंदिर पुजारी यज्ञेश पांडेय के सानिध्य में पूजा आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारी में प्रमुख रूप से राजा ओंकार शाह व राजा यशपेंद्र शाह, बजरंग पांडेय के मार्गदर्शन में गोपाल सोनी, शीतल ध्रुव, निखिल साहू, नीरज नायक, अखिल चौबे, शैलेंद्र दीक्षित, मोनू सेन, मिथलेश सिंहा, उज्जवल जैन आदि धर्मप्रेमी युवा, महिला मंडल, व्यापारीगण तैयारी में लगे हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू चंद्रवती सिन्हा करेंगे।

Related Articles

Back to top button