मनरेगा आनलाइन पोर्टल खुला, लंबित मजदूरी भुगतान जल्द : वर्मा
डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ जनपद के 84 ग्राम पंचायत के लाखों मनरेगा मजदूरों के करोड़ों रुपए मजदूरी भुगतान अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही के कारण लगभग 08 माह से लंबित था। जिसके लिए सत्ता सरकार के विधायक, कोई नेता एवं प्रशासन ने मजदूरों की सुध लेना तक जरूरी नहीं समझा। भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने बताया कि मजदूरों के हक के लिए 10 नवम्बर को पूर्व विधायक रामजी भारती जी एवं जनपद सदस्य रवि अग्रवाल जी के द्वारा जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को पत्र लिखा गया उसके बाद धुसेरा के सरपंच और ग्रामीण मजदूरों द्वारा 23 नवम्बर को धुसेरा में धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया गया। इसके बाद भी जब मजदूरों को उनका मजदूरी नहीं मिला फिर मक्काटोला के प्रधान और भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने गांव के और आसपास के मजदूरों, भाजपा नेताओं, ग्रामवासियों के साथ मिलकर 22 दिसम्बर को मक्काटोला में बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया, उस आंदोलन में जनपद पंचायत सीईओ और तहसीलदार ने लिखित में आश्वासन दिया कि तीन महीने के अंदर पुरा मजदूरी भुगतान हो जाएगा फिर आंदोलन समाप्त हुआ, इसी बीच में सांसद संतोष पांडे जी ने भी 20 दिसम्बर को केंद्रीय पंचायत मंत्रालय को पत्र लिखकर मनरेगा पोर्टल को ओपन करने निवेदन किया। इस सबके परिणाम स्वरूप 12 जनवरी को मनरेगा पोर्टल ओपन हो गया और मनरेगा कर्मियों के द्वारा मस्टरोल का एंट्री किया जा रहा है जिससे 15 दिनों के अंदर ही सभी लाखों मजदूरों का करोड़ों रुपए मजदूरी भुगतान मिल जाएगा। हेमलाल वर्मा ने इसके लिए आंदोलन में साथ देने वाले पूर्व विधायक रामजी भारती, पूर्व विधायक खेदूराम साहु, जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, देवेन्द्र साहु, महेन्द्र वैष्णव, धुसेरा सरपंच पितांबर सिन्हा, अंडी सरपंच जसबीर चौहान, बिच्छीटोला सरपंच सुरेश वर्मा, मनोज नेताम, घनश्याम वैष्णव, रामाधार ओझा, जैन कुमार मेश्राम का आभार जताया है।