किरंदुल के आशुतोष शर्मा ने नीट परीक्षा में किया कमाल
दंतेवाड़ा । सामान्य वर्ग में नीट में टॉप करने पर किरंदुलवासियों में हर्षदंतेवाडा 10 जून। लौहनगरी किरंदुल में सामान्य वर्ग के एक छात्र ने नीट जैसी कठिन परीक्षा में राज्य स्तर पर सेकण्ड रैंक हासिल कर पूरे किरंदुलवासियों का गौरव बढ़ाया है। 720 अंक में से 710 अंक प्राप्त कर आशुतोष शर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में जहां सेकण्ड स्थान प्राप्त किया है तो वहीं ऑल इंडिया रैंकिंग में 393वां स्थान हासिल कर परिवार, समाज एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है। गौरतलब है कि किरंदुल के गांधीनगर निवासी एवं छोटे से स्टेशनरी दुकान चलाने वाले श्री सत्यनारायण शर्मा के पुत्र आशुतोष शर्मा ने 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद बीते साल भर से नीट परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे। बिना किसी कोंचिंग एवं महंगी फीस के घर पर ही लगन एवं जी तोड मेहनत करके आशुतोष ने इसी वर्ष नीट परीक्षा दी जिसमें वह 710 अंक लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सेकण्ड स्थान हासिल किया वहीं ऑल इंडिया रैंकिंग स्तर पर आशुतोष शर्मा 393 वां स्थान तथा जनरल कोटा में 241वें रैंकिंग पर हैं। बता दें कि आशुतोष शर्मा सामान्य वर्ग से आते हैं और उन्हें पढ़ाई एवं कोचिंग के लिए किसी भी प्रकार से कोई सरकारी मदद नहीं मिली थी बावजूद उन्होने अथाह परिश्रम एवं दिन रात की कड़ी मेहनत के बूते ये मुकाम हासिल किया जिसका सपना आज हर युवा देखता है। आशुतोष ने 10वीं प्रकाश विद्यालय से एवं 12वीं केंद्रीय विद्यालय किरंदुल से उत्तीर्ण किया है। आशुतोष शर्मा के नीट में सेकण्ड स्थान हासिल करने पर पूरे किरंदुलवासियों में हर्ष है। आशुतोष के सारे मित्र उन्हें इस बडी सफलता के लिए उसकी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं और साथ ही उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।