https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण

रिसाली । दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निर्माण, गृह और कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने अच्छी पहल की है। उन्होंने प्रयास कर 2 करोड़ 2 लाख 90 हजार की राशि स्वीकृति कराई है। इस राशि से जर्जर हो चुके कक्ष की जगह अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि नगर पालिक निगम क्षेत्र के टाउनशिप समेत श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में शासकीय स्कूल संचालित है। कई स्कूल भवन दो दशक से पहले के बने है। वर्तमान में कई कक्ष जर्जर अवस्था में पहुंच गए है। वहीं कहीं दर्ज संख्या अधिक होने की वजह से जगह का अभाव है। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के निर्देश पर ऐसे स्कूलों की सूचीबद्ध किया गया है। प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। आयुक्त ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर निर्माण कार्य आरंभ कराया जा रहा है। अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार होगा। रूआबांधा दक्षिण शा.प्रा.शाला में 3 अतिरिक्त कक्ष 8.75 लाख, मरोदा सेक्टर पश्चिम में शा. पूर्व मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 13.70 लाख, मरोदा सेक्टर पश्चिम शा. उच्च. मा. शाला में 15.25 लाख, शंकर पारा स्टेशन मरोदा में 8.75 लाख, शंकर पारा स्टेशन मरोदा शा.मा.शाला में 13.70 लाख, नेवई बस्ती पूर्व शा. प्रा. शाला नेवई बस्ती में 8.75 लाख, नेवई बस्ती शा. पूर्व मा. शाला में 13.70 लाख, डुंडेरा पूर्व शा. प्रा. शाला में 8.75 लाख, डुंडेरा पूर्व शा. मा. शाला में 13.70 लाख, डुंडेरा पूर्व शा. उच्च. मा. शाला में 15.25 लाख, जोरातराई शा. प्रा. शाला में 8.75 लाख, जोरातराई शा. मा. शाला में 13.70 लाख, पुरैना शा. प्रा. शाला स्टोर पारा में 8.75 लाख, शा. मा. शाला स्टोरा पारा में 13.70 लाख, शा. प्रा. शाला पुरैना बस्ती में 8.75 लाख, शा. मा. शाला पुरैना बस्ती में 13.70 लाख, शा. उच्च. मा. शाला पुरैना बस्ती में 15.25 लाख से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button