https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने जुए के अड्डे में दबिश देकर 5 को किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र लंबे समय से जुआ चल रहे अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम भटगांव नदी रोड किनारे जुआ खेलने की सूचना मिली थी पुलिस की टीम ने दबिश देकर कृष्णा नगर स्लाटर हाउस सुपेला संतोष यादव, इंदिरा नगर शीतला शनि मंदिर के बाजू सुपेला पवन जुआ के अड्डे पर कुमार शाह, कोसानाला सुपेला सुनील कुमार साहू, लक्ष्मी नगर सुपेला अब्दुल फहीम, इंदिरा नगर सुपेला तारकेश्वर चौहान को पकड़ा गया जुआरियों के पास से पुलिस ने 20,655 रुपए व ताश पत्ती बरामद किया है इस फड़ को लेकर पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि जुआरी अपना कारोबार जगह बदल बदलकर जुआ खिला रहे थे जब भी पुलिस घटनास्थल की सूचना मिलती थी जो जुआरी फरार हो जाया करते थे लेकिन इस बार पुलिस ने प्लान के तहत जुए के अड्डे पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा हैउक्त कार्यवाही में चौकी जेवरा सिरसा प्रभारी मुकेश कुमार सोरी, सउनि. धर्मेन्द्र देवांगन प्र. आर लक्ष्मीनारायण जोशी, प्र. आर बद्री सिंह भूवाल थाना सुपेला के सउनि राजेश सिंह, आर. नियाज खान, विवेक सिंह, विशाल सिंह, कपिल चौधरी, सुरेन्द्र पटेल दुर्ग सी. एस.पी. स्कॉट आर. जावेद खान, गौर सिंह राजपूत, किशोर सोनी, कमलेश यादव, थॉम्सन पिटर, प्रशांत पटनाकर, भरथरी निषाद, नसीर बक्श की सराहनीय भूमिका रही। 

Related Articles

Back to top button