https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आरोपी के लिखित माफीनामा के बाद पत्रकार ने ली अपनी शिकायत वापस

खरसिया । खरसिया प्रेस क्लब के सचिव सुनील अग्रवाल के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी छ़ेदीशर्मा पिता हरनारायण शर्मा के द्वारा अपने कृत्य पर खेद जताने तथा सार्वजनिक रूप से लिखित में माफीनामा दिये जाने के बाद पत्रकार सुनील अग्रवाल द्वारा समझौता करते हुए पुलिस में दी अपनी शिकायत वापिस ले ली है।गौरतलब है कि नगरपालिका परिषद खरसिया के द्वारा खरसिया के वाडऱ् क्रमांक 15 छ़परीगंज में नाला का निर्माण कराया जा रहा है उक्त कार्य को मेसर्स एच. एन. ट्रेड़र्स के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर रायगढ़ चौंक निवासी छ़ेदी शर्मा पिता हरनारायण शर्मा तथा उसके पुत्र आलोक शर्मा के द्वारा गुणवत्ताहीन नाली का निर्माण कराते हुये टेण्डऱ में उल्लेखित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था जिस पर पत्रकार ने आपत्ति दर्ज कराते हुये नगर पालिका प्रभारी सीएमओ तथा नपा. अध्यक्ष प्रतिनिधि को इस बात की जानकारी देते हुये काम को बंद करा दिया गया जिसके बाद छ़ेदी शर्मा तथा उसके पुत्र आलोक शर्मा अपने सात आठ आदमियों के साथ आकर पत्रकार सुनील अग्रवाल के घर के पास आकर धक्का मुक्की करते हुये अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद पत्रकार ने घटना की जानकारी पत्रकार साथियों को देते हुये स्थानीय पुलिस चौंकी में उक्त घटना की शिकायत दर्ज करायी थी। घटना के अगले दिन आरोपी छ़ेदीशर्मा पिता हरनारायण शर्मा के द्वारा अपने किये कृत्य पर खेद व्यक्त करते हुये पत्रकार सुनील अग्रवाल से माफी मांगी गयी तथा सार्वजनिक रूप से माफीनामा भी लिख कर दिया गया साथ ही नाला के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का वचन दिया गया, जिसके बाद पत्रकार सुनील अग्रवाल के द्वारा उसके माफीनामा को स्वीकार कर समझौता करते हुये पुलिस में की गयी शिकायत को वापिस ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button