https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बेमौसम बारिश से बारेगुडा क्षेत्र मे घरों की छत उडऩे से भारी नुकसान

भोपालपटनम । बीती आधी रात मे आई तेज हवा ने बारेगुडा क्षेत्र मे तबाही मचा दी जहाँ ग्राम बारेगुडा, गंगारम सहित पोल्लेम के दर्जनों मकानों के छत उड़ गये है तो वही बारेगुडा निवासी नीलम परिवार के मकान के ऊपर एक बूढा इमली का पेड़ गिर जाने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है हालांकि इस दुर्घटना मे किसी प्रकार कि कोई जनहानि नहीं हुई है अचानक चली तेज हवा से बिजली के कई खम्बे टूट जाने से क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी बंद पड़ी है इस बात की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने तत्काल घटना स्थल पहुँच पीडि़त परिवारों से मुलाक़ात कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा सम्पूर्ण घटनाक्रम कि जानकारी भोपालपटनम एस. डी. एम यशवंत नाग को देते हुऐ तत्काल पीडि़त परिवारों का मुआवजा प्रकरण तैयार करने के साथ-साथ क्षेत्र में बंद पड़ी बिजली व्यवस्था बहाल कराने कि मांग की।

Related Articles

Back to top button